Mumbai , 16 सितंबर . भारत, अमेरिका का प्रमुख द्विपक्षीय व्यापारिक साझेदार है. Monday से दोनों देशों के बीच शुरू हुई ट्रेड वार्ता से टैरिफ में जरूर कमी आएगी और नए अवसर खुलेंगे. यह जानकारी अर्थशास्त्रियों की ओर से दी गई.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए प्रबीर कुमार Government ने कहा कि दोनों देश के बीच व्यापार वार्ता फिर से शुरू होना एक अच्छी खबर है. भारत, अमेरिका का प्रमुख द्विपक्षीय साझेदार है. हालांकि, रूस से तेल आयात के चलते अमेरिका ने India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. ऐसे में दोनों देशों के बीच बातचीत फिर से शुरू होने से टैरिफ का हल जरूर निकलेगा और यह घटकर अधिकतम 25 प्रतिशत तक आ सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि India Government पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के प्रवेश को लेकर कोई बातचीत नहीं होगी. ऐसे में Government का यह स्टैंड इस बार भी कायम रहेगा.
एसोचैम जम्मू-कश्मीर परिषद के चेयरमैन मानिक बत्रा ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता शुरू होने से इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं. हमारे देश से होने वाले निर्यात का एक बड़ा हिस्सा पश्चिमी देशों में जाता है और वे हमारे बाजारों में काफी निवेश भी करते हैं. इस कारण से हम उम्मीद करते हैं कि इन व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम आए.
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया India को एक ट्रेड हब के रूप में देखती है. ऐसे में इस स्थिति को बनाए रखने के लिए हमारे लिए यह ट्रेड डील काफी आवश्यक है.
अमेरिका की ओर से रूस से तेल आयात करने और व्यापार घाटे के कारण India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. हालांकि, इन टैरिफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मा को बहार रखा है.
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए असिस्टेंट यूएसटीआर (यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव) ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल पहली बार भारतीय समकक्षों से मिल रहा है.
–
एबीएस/
You may also like
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
विराट तो फिर भी ठीक… लेकिन रोहित का World Cup 2027 में खेलना नामुमकिन! ये रही 3 बड़ी वजह
Bihar Chunav 2025 : इस बार बिहार की गद्दी पर कौन करेगा राज़ किसका बन रहा माहौल ? C-Voter की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा