Mumbai , 28 जुलाई . अभिनेता और फिल्म निर्माता रंदीप हुड्डा ने बताया कि हॉलीवुड एक्टर्स से वह प्रेरित हैं. अभिनेता ने बताया कि अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, सिल्वेस्टर स्टैलोन, टॉम क्रूज और क्लिंट ईस्टवुड ने उन्हें एक्टिंग के लिए प्रेरित किया.
समाचार एजेंसी से बातचीत में रणदीप ने बताया, “मैं छोटे से शहर रोहतक से हूं और हॉलीवुड एक्टर्स का फैन हूं, मेरे कमरे में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, सिल्वेस्टर स्टेलोन, टॉम क्रूज और क्लिंट ईस्टवुड के पोस्टर तक लगे थे. इन सितारों ने मुझे सपने देखने के लिए प्रेरित किया.”
उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे स्टेज पर एक्टिंग की शुरुआत करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि एक्टिंग केवल पोस्टर या फिल्मों तक सीमित नहीं है.
रणदीप ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग तरह के अभिनय, फिल्मों और काम को समझने के लिए किताबें पढ़ना शुरू किया. उन्होंने बताया, “मैंने धीरे-धीरे खुद को कई तरह की कला और सिनेमा से जोड़ा. मैं अभी भी इसे पूरी तरह समझने और खोजने और सीखने की कोशिश कर रहा हूं.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा जल्द ही अमेरिकी एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में दिखेंगे, जिसका निर्देशन सैम हार्ग्रेव कर रहे हैं. यह फिल्म मशहूर टॉय ब्रांड ‘मैचबॉक्स’ पर आधारित है, जिसमें जॉन सीना, जेसिका बील, सैम रिचर्डसन, आर्टुरो कास्त्रो, टियोना पैरिस, दानाई गुरिरा और कोरी स्टॉल जैसे एक्टर्स भी हैं. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.
इसके अलावा, रणदीप का एक और बड़ा प्रोजेक्ट ‘ऑपरेशन खुकरी’ भी है. यह फिल्म मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया की किताब ‘ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियन आर्मी ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड’ पर आधारित है.
यह 2000 में सिएरा लियोन, पश्चिम अफ्रीका में 233 भारतीय सैनिकों के बंधक बनाए जाने और उनके साहसिक बचाव मिशन की सच्ची कहानी को पर्दे पर लाएगी.
–
एमटी/केआर
The post मुझे एक्टिंग के लिए हॉलीवुड आइकन्स ने प्रेरित किया: रणदीप हुड्डा appeared first on indias news.
You may also like
Elon Musk की Starlink बीएसएनएल, एयरटेल के लिए नहीं बनेगी मुसीबत, पूरे भारत में केवल 20 लाख कनेशन पर हर कोई उठा रहा सवाल
धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को अखिल भारतीय शिक्षा समागम का करेंगे उद्घाटन
'गुजरात@75' 'लोगो' के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नामांकन शुरू, 3 लाख रुपये का मिलेगा पुरस्कार
असम के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों संग की बैठक
भूटान के गलेफू शहर में लगी आग से मची अफरा-तफरी