कर्नाटक, 3 जुलाई . कर्नाटक के तुमकुरु जिला पुलिस विभाग के एथलीट गुरुप्रसाद ने अमेरिका में भारतीय पुलिस का लोहा मनवाया है. गुरुप्रसाद ने अलबामा में आयोजित ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025’ के 21वें संस्करण में स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किए.
भारतीय पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, गुरुप्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में स्वर्ण और 5 किलोमीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता. गुरुप्रसाद वर्तमान में तुमकुरु शहर के तिलक पार्क पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं.
‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025’ का आयोजन 27 जून से 6 जुलाई के बीच अमेरिका में हो रहा है, जो एक ओलंपिक शैली की प्रतियोगिता है. इसमें विश्व के अलग-अलग देशों के हजारों एथलीट हिस्सा लेते हैं, जिनमें लॉ-एनफोर्समेंट, फायरफाइटर्स और करेक्शन, प्रोबेशन, बॉर्डर प्रोटेक्शन, इमिग्रेशन और कस्टम के अधिकारी होते हैं.
खेलों का आयोजन हर दो साल में एक बार किया जाता है. आमतौर पर आधिकारिक खेल कार्यक्रम में 60 से अधिक खेल शामिल होते हैं. इन खेलों का संचालन कैलिफोर्निया पुलिस एथलेटिक फेडरेशन (सीपीएएफ), मेजबान शहर और डब्ल्यूपीएफजी निदेशक मंडल करते हैं.
पहली बार ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ साल 1985 में सैन जोस (कैलिफोर्निया) में आयोजित किया गया था. अब तक इसका आयोजन अमेरिका सहित ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, उत्तरी आयरलैंड, स्पेन और स्वीडन में किया जा चुका है.
‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ (डब्ल्यूपीएफजी) का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर कैलिफोर्निया पुलिस गेम्स की ही तरह खेलों की समान विविधता, उच्च स्तरीय स्टेडियम, कुशल अधिकारी और बेहतरीन एथलेटिक प्रदर्शन प्रदान करना है.
डब्ल्यूपीएफजी का दायरा लगातार बढ़ रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाले देशों की संख्या के साथ-साथ उपस्थिति भी लगातार बढ़ रही है.
हालांकि, इसमें औसतन लगभग 9,000 एथलीट हिस्सा लेते हैं, लेकिन 2011 में न्यूयॉर्क में आयोजित डब्ल्यूपीएफजी ने अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी का रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें करीब 70 देशों से आए 16,000 से अधिक एथलीट्स ने 67 खेलों में प्रतिस्पर्धा की थी.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
निषाद समाज के हक-अधिकार की लड़ाई को और धारदार बनाएं कार्यकर्ता : डॉ. संजय निषाद
दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल
यूपी के आम को मिलेगी ग्लोबल पहचान: दिनेश प्रताप सिंह
(अपडेट) बिहार को बंगाल और नेपाल से जोड़ेगा पूर्णिया हवाईअड्डा, निर्माण कार्य को लेकर सीएस ने की समीक्षा बैठक
डीयू ने छात्रों को तीसरे वर्ष के बाद डिग्री लेकर पाठ्यक्रम छोड़ने का दिया विकल्प