बलिया, 15 जुलाई . सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. कथित तौर पर यह धमकी करणी सेना बलिया की फेसबुक आईडी से दी गई थी. फिलहाल बलिया पुलिस ने मामले में First Information Report दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह First Information Report हेड कांस्टेबल पंकज पांडे की तहरीर पर दर्ज की गई.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया, “बलिया में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष को अपशब्द कहे थे. इस मामले में कोतवाली थाना बलिया में उचित धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.”
ओम प्रकाश राजभर को पिछले दिनों एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कथित तौर पर गोली मारने की धमकी दी गई थी. इस पर राजभर की पार्टी सुभासपा ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपी व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी.
सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने एक बयान में कहा, “गरीब तबके के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले और उनके हक में आवाज उठाने वाले ओम प्रकाश राजभर से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है. वे भयभीत होकर उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे हैं.”
अरुण राजभर ने मांग करते हुए कहा, “आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए, ताकि प्रदेश में अमन-चैन और भाईचारा कायम रहे. जो व्यक्ति कानून हाथ में लेने की बात कर रहा है, उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.”
सुभासपा नेता ने सरकार से ओम प्रकाश राजभर को जेड प्लस सुरक्षा देने की भी मांग की. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कल कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
–
डीसीएच/
The post बलिया : ओम प्रकाश राजभर को धमकी मामले में बलिया करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज first appeared on indias news.
You may also like
राजीव शुक्ला क्यों बोले- 'हमें रोहित-विराट की कमी महसूस होती है'
ग्रेटर नोएडा में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर
वर्ल्ड स्नेक डे : दुनिया में 3,500 से अधिक प्रजातियां, सिर्फ 200 से इंसानों को खतरा
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के 14 साल पूरे, अभय देओल ने जोया अख्तर से पार्ट 2 लिखने का किया आग्रह
राहुल के बयान का तारिक अनवर ने किया समर्थन, कहा- बिहार में पूरी तरह अराजकता है