Mumbai , 30 जुलाई . अभिनेता वैभव राज गुप्ता की वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके अभिनय की तारीफ हो रही है. सीरीज में पुलिस अधिकारी विक्रम सिंह की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने बताया कि यह किरदार उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने बताया कि वह शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़े थे.
उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए चुना जाना उनके लिए गर्व का पल था. वैभव ने अपनी इस सफर को याद करते हुए कहा कि यशराज फिल्म्स के दरवाजे उनके लिए खुलना और लुक टेस्ट का पहला दिन उनके लिए यादगार था.
वैभव ने बताया, “मैंने ‘मंडला मर्डर्स’ के पहले दिन से आखिरी दिन तक हर पल को रिकॉर्ड किया. यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद खास है और इसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. लुक टेस्ट का पहला दिन भी एक बड़ा पड़ाव था. इस भूमिका के लिए चुना जाना मेरे लिए गर्व की बात है.”
उन्होंने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि निर्देशक गोपी पुथरन और मनन रावत ने महीनों तक उनके साथ वर्कशॉप किया. अभिनेता ने बताया, “विक्रम का किरदार मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल उलट है. वह एक गुस्सैल इंसान है. मैंने उसके रोल को निभाने के लिए गोपी के साथ मिलकर उसके खड़े होने, चलने, गुस्से को व्यक्त करने और आवाज के लहजे पर काम किया. यह किरदार धीरे-धीरे मेरे अंदर बस गया.”
वैभव ने किरदार की भावनात्मक गहराई के बारे में कहा, “विक्रम का किरदार आसान नहीं था. कई सीन के बाद मैं सेट पर रो पड़ा, क्योंकि यह किरदार बहुत कुछ झेलता है. मैं इसे वास्तविक और व्यक्तिगत बनाना चाहता था. मेरे निर्देशकों ने मुझे भावनात्मक गहराई लाने में बहुत मदद की.”
‘मंडला मर्डर्स’ उत्तर प्रदेश के काल्पनिक शहर चरणदासपुर की कहानी पर आधारित है. यह रहस्य, अलौकिक और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर का मिश्रण है.
आठ एपिसोड वाली इस सीरीज में वैभव राज गुप्ता के साथ वाणी कपूर, सुरवीन चावला, रघुबीर यादव और श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
–
एमटी/डीएससी
The post ‘मंडला मर्डर्स’ के सेट पर रो पड़े थे वैभव राज, ‘विक्रम सिंह’ की भूमिका को बताया शानदार appeared first on indias news.
You may also like
रायपुर में वीकली टेस्ट और मोबाइल ऐप के ज़रिए हाे रहा छात्रों का मूल्यांकन
बस्तर प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मां दंतेश्वरी के किए दर्शन
जशपुर : मनोरा कॉलेज भवन निर्माण के लिए 4.61 करोड़ स्वीकृत
मप्र विधानसभा में कांग्रेस ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुड़िया और इंजेक्शन लेकर पहुंचा विपक्ष
निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूर्ण करें और शीघ्र सेवा प्रदाय करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल