कोलकाता, 26 सितंबर . पश्चिम बंगाल में कालीघाट मंदिर और दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच हाल ही में चली Political बहस सुर्खियों में है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा ने कहा कि यह पूरी तरह गलत और निराधार है.
मंत्री शशि पांजा ने कहा कि केवल कोलकाता में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में ममता दीदी के पोस्टर दिखाई देंगे. उन्होंने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि भाजपा की यह कोशिश तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जय बांग्ला कहना नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नारे से जुड़ा है. मंत्री ने कहा कि यह समझना चाहिए कि बंगाल में जय बांग्ला कहना सिर्फ राज्य की संस्कृति और इतिहास के सम्मान के लिए है.
मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा बार-बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाती रही है, लेकिन इस मामले में Prime Minister और Government ने कभी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने पूछा कि आतंकवादी India में कैसे घुसे, और यह खुफिया एजेंसियों की निगरानी में क्यों नहीं आया. मंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने लोग मारे गए और इसका Political लाभ उठाना गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सेना ने अपना काम किया और किसी भी हमले को Political फायदे के लिए इस्तेमाल करना अनुचित है.
इसके साथ ही मंत्री ने दुर्गा पूजा पंडाल और अन्य धार्मिक आयोजनों के Politicalरण पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दीघा मंदिर और कालीघाट स्काईवॉक जैसे विकास कार्यों को Political मुद्दों के रूप में पेश करना सही नहीं है. मंत्री ने बताया कि दुर्गा कार्निवल को अब यूनेस्को की मान्यता भी मिली है, जो इस उत्सव की सांस्कृतिक और वैश्विक महत्ता को दर्शाता है.
बता दें कि भाजपा का आरोप है कि कालीघाट मंदिर में गृह मंत्री अमित शाह के दर्शन से पहले वहां लगे कुछ बैनर फाड़ दिए गए और हटा दिए गए. साथ ही, भाजपा ने Police स्टेशन में टीएमसी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया, जिसकी थीम ऑपरेशन सिंदूर थी. दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में गृह मंत्री शाह ने कहा कि हम और हमारा पूरा भाजपा परिवार कोलकाता में जलभराव के दौरान बिजली का करंट लगने से जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के साथ हैं. भाजपा बंगाल के लोगों के लिए दुर्गा आंगन बनाएगी.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
नाभि खिसकने पर नजर आते हैं ये` लक्षण, डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है` जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो` और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक` दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो गिरफ्तार