सोनीपत, 12 अक्टूबर . जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर Saturday मध्यरात्रि भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई. हादसा सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में रूखी टोल टैक्स के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने भी दम तोड़ दिया. हादसे की खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.
चारों युवक Haryana के रोहतक जिले के गांव घिलौड़ के रहने वाले थे. हादसे में जान गंवाने वालों में अंकित, लोकेश, दीपांकर और सोमबीर शामिल हैं. इनमें से एक, सोमबीर, रोहतक ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलवान रंगा का बेटा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय विजिबिलिटी कम थी और हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण रोड रोलर सड़क पर खड़ा था. तेज रफ्तार में आ रही कार सीधी जाकर रोड रोलर से भिड़ गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने Police को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची Police ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार से एक शव और तीन घायलों को निकाला. घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई.
Police ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और संभवत: चालक को आगे खड़े रोड रोलर का अंदाजा नहीं लग पाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन सड़क पर रात के समय उचित संकेत और बैरिकेडिंग नहीं थी, जिससे इस तरह का हादसा हुआ.
Police मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके. Police अधिकारी ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
चीते की तरह कूदे शुभमन गिल... लपका पूरी सीरीज का सबसे आसाधरण कैच, स्टेडियम में सन्न रह गए फैंस
शालेव की खुदकुशी ने हमास-इजरायल युद्ध के अनदेखे स्याह पन्ने को उजागर किया, ये एक मनोवैज्ञानिक युद्ध है जिसकी कोई सीमा नहीं
सूर्यगढ़ा विधानसभा : जहां कभी नहीं जीती जदयू, 2010 में भाजपा को मिली थी आखिरी जीत, इस बार कौन मारेगा बाजी
10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो शिलाजीत नहीं` इस एक जंगली जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल
इस दिवाली कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है बेस्ट? देखें 2025 की टॉप-5 स्मार्टफोन लिस्ट