ठाणे, 3 जुलाई . महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार को विधायक के आवास के सामने सड़क पर फायरिंग हुई. दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई इस गोलीबारी में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
यह घटना बदलापुर में विधायक किसन शंकर कथोरे के बंगले के सामने हुई. उनके बंगले के ठीक सामने से बोराडपाड़ा मुरबाड की ओर सड़क जाती है, जहां दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के सदस्य पर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
इस फायरिंग में अल्ताफ शेख नामक शख्स को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति के ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं. फायरिंग की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि विवाद की असली वजह क्या है?
उल्हासनगर डीसीपी सचिन गोरे ने बताया कि बदलापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत यह घटना हुई. अल्ताफ शेख सब्जी लेने के लिए घर से बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में पीछे से तीन-चार संदिग्ध आरोपियों ने फायरिंग कर दी.
डीसीपी ने कहा कि घायल अल्ताफ शेख की शिकायत और बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचकर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
बदलापुर थाने की पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों गुटों के बीच किस बात को लेकर विवाद था और आरोपियों ने अल्ताफ शेख पर फायरिंग क्यों की?
–
डीकेपी/एकेजे
You may also like
अजमेर में धर्मस्थल पर हमला: कांच के मंदिर से चोरों ने चुराए मां वैष्णो देवी के चांदी के छत्र, CCTV म कैद हुई पूरी वारदात
राजस्थान प्रशासन में बड़ा फेरबदल! राज्य के के 11 जिलों को मिले नए प्रभारी सचिव, 38 जिलों में कोई परिवर्तन नहीं
बिहटा और रनीया तालाब में अवैध बालू भंडारण का खुलासा, 3.61 लाख सीएफटी बालू का सत्यापन
Rajasthan weather update: जयपुर सहित इन जिलों के लिए आज भारी बारिश का जारी हुआ है ऑरेंज अलर्ट
सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार से निकले 29.22 करोड़ रुपए, 994 ग्राम सोने समेत 100KG से ज्यादा निकली चांदी