चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई दानराशि की गिनती का सिलसिला जारी है। अब तक पांच चरणों में कुल 22 करोड़ 76 लाख 71 हजार 100 रुपए की राशि गिनी जा चुकी है। आज गुरुवार को छठवें राउंड की गिनती फिर शुरू कर दी गई है।
दानपात्र भंडार को पहली बार 24 जून को खोला गया था। उसी दिन पहले राउंड में 10 करोड़ 25 लाख रुपए गिने गए। अमावस्या (25 जून) को श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते गिनती नहीं हो सकी। 26 जून को दूसरे राउंड में 1.80 करोड़, 27 जून को तीसरे राउंड में 4.55 करोड़ रुपए गिने गए।
28 और 29 जून को वीकेंड में बैंक अवकाश के कारण काउंटिंग रोक दी गई। 30 जून को मंदिर मंडल की बैठक के चलते भी गिनती नहीं हो सकी।
1 जुलाई (मंगलवार) को चौथे राउंड में 5 करोड़ 16 लाख, और 2 जुलाई (बुधवार) को पांचवें दिन 1 करोड़ 71 हजार 100 रुपए की गिनती हुई। अब तक की कुल राशि 22.76 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है।
आज 3 जुलाई (गुरुवार) को छठवें दिन की गिनती राजभोग आरती के बाद शुरू की गई है। मंदिर मंडल को उम्मीद है कि दानराशि का आंकड़ा अगले राउंड में और बढ़ेगा।
You may also like
Action On Pak Youtube Channels And SM Accounts: इस वजह से दिखने लगे थे भारत विरोधी पाक के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स, फिर किए गए बैन
'हरि हर वीरा मल्लू' के ट्रेलर को देख खुशी से फूले न समाए पवन कल्याण, निर्देशक को लगाया गले
बर्थडे स्पेशल: सात साल में थामा बैडमिंटन रैकेट, जोड़ीदार के साथ मिलकर रचा इतिहास
ईसीआई के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, कहा- ये बातचीत हमारे लक्ष्य का हिस्सा
'बेपनाह' सॉन्ग पर अक्षय कुमार का आया दिल, टाइगर श्रॉफ को दी बधाई!