New Delhi, 8 अक्टूबर . तुर्की के President रेचेप तैयप एर्दोगन ने तुर्की के पत्रकारों को बताया कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की से गाजा युद्ध समाप्त करने की अपनी योजना को स्वीकार करने के लिए हमास को “मनाने” का अनुरोध किया. यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी.
एर्दोगन ने Tuesday देर रात अजरबैजान से लौटते हुए एक विमान में कहा, “अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान और हाल ही में हुई हमारी फोन कॉल में, हमने ट्रंप को समझाया कि फिलिस्तीन में समाधान कैसे निकाला जा सकता है. उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया कि हम हमास से मिलें और उन्हें मनाएं.”
एर्दोगन ने आगे कहा, “हमास ने हमें यह बताकर जवाब दिया कि वह शांति और बातचीत के लिए तैयार है. दूसरे शब्दों में, उसने कोई विपरीत रुख नहीं अपनाया. मैं इसे एक बहुत ही मूल्यवान कदम मानता हूँ. हमास इजरायल से आगे है.”
“हमारे सहयोगी अभी शर्म अल-शेख में हैं,” इजरायल और हमास के बीच चल रहे अप्रत्यक्ष वार्ता स्थल का जिक्र करते हुए कहा, “हम इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हमेशा हमास के संपर्क में रहे हैं. हम अभी भी संपर्क में हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हम बता रहे हैं कि सबसे उचित रास्ता क्या है और फिलिस्तीन को भविष्य में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए क्या करने की जरूरत है.”
एर्दोगान ने यह भी कहा कि युद्ध के बाद की किसी भी स्थिति में, गाजा को फिलिस्तीनी राज्य का हिस्सा बने रहना चाहिए और उस पर फिलिस्तीनियों का शासन होना चाहिए.
फिलिस्तीनी मुद्दे के मुखर समर्थक, तुर्की नेता, जिनके हमास के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, अक्सर इजरायल पर गाजा में “नरसंहार” का आरोप लगाते रहे हैं. अप्रत्यक्ष वार्ता पिछले महीने ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 20-सूत्रीय योजना पर आधारित है, जिसमें Wednesday को तुर्की के खुफिया प्रमुख इब्राहिम कलिन के नेतृत्व में एक तुर्की प्रतिनिधिमंडल वार्ता में शामिल होगा.
–
केआर/
You may also like
NTA के एग्जाम, सरकारी भर्ती परीक्षाओं में भी AI यूज करने की तैयारी? जान लें इसके फायदे, नुकसान
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के झगड़ों पर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार की बातें
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी` को थप्पड़ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 ने केवल सात दिनों में ही पार किया तीन सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा
IMC 2025: 6G से लेकर AI और 1.2 ट्रिलियन की इकोनॉमी की बात, अब आज क्या होगा खास