यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मथुरा जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 141 के पास तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ईको कार एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक ही परिवार के पिता और उनके दो मासूम बेटे भी शामिल हैं। हादसे ने पूरे इलाके को शोक और स्तब्धता में डाल दिया।
घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर चीख-पुकार मच गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और टोल टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे पर एक और बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही एक बस माइलस्टोन 131 के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 8 लोगों को जिला अस्पताल और 9 को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
ईको कार नोएडा से सात सवारियों को लेकर आगरा की ओर जा रही थी। बलदेव के पास माइल स्टोन 141 पर ड्राइवर को शायद नींद की झपकी लग गई, जिससे कार बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह पिचक गई।
जानिए कौन थे मृतक:
धर्मवीर पुत्र जवर सिंह, निवासी ग्राम हरलालपुरा, थाना बासोनी, तहसील बाह, जिला आगरा
उनके दो पुत्र: रोहित और आर्यन
दलवीर उर्फ छुल्ले
पारस सिंह तोमर पुत्र विश्वनाथ सिंह, निवासी ग्राम बढ़पुरा हुसैद, थाना महोबा, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश
रोहित का एक दोस्त (जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है)
घायल:
सोनी (पत्नी धर्मवीर)
पायल (पुत्री धर्मवीर), निवासी हलालपुर, थाना बासोनी, जिला आगरा
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार हादसे की मुख्य वजह ड्राइवर को नींद आना हो सकती है। यह घटना एक बार फिर ट्रैफिक नियमों, ड्राइविंग के दौरान अलर्ट रहने और नींद से जुड़ी जागरूकता की गंभीर ज़रूरत को सामने लाती है।
You may also like
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप बताया, टेस्ट में ब्रेक के दौरान क्रिकेटर क्या खाते हैं
राहुल गांधी ने फैक्टरी का दौरा किया, कहा- 'मेक इन इंडिया' के नाम पर हो रही असेंबलिंग, जमीनी बदलाव की जरूरत
जीवन में भगवान का नाम अनिवार्य : आचार्य सौरभ सागर
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल होने वाले यूएस टेक कंपनी के सीईओ पर हुई ये कार्रवाई
20 July 2025 Rashifal: इन जातकों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा, बनेंगे कई काम