नाजायज रिश्तों की खातिर रिश्तों की डोर तोड़ देना – यह सोच कर ही रूह कांप उठती है। लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा ही दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बीमार पति की हत्या कर दी और वो भी उस पलंग पर जहां पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा था।
बीमारी से जूझ रहे चंद्रसेन को मिला विश्वासघात, पत्नी ने ही रची साजिश
घटना नागपुर के तारोड़ी खुर्द इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय दिशा रामटेक ने अपने प्रेमी आसिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला के साथ मिलकर अपने लकवाग्रस्त पति चंद्रसेन रामटेक को मौत की नींद सुला दिया। ये वही चंद्रसेन था जो कुछ समय से बिस्तर पर पड़ा इलाज के सहारे ज़िंदगी को घसीट रहा था, लेकिन शायद उसे नहीं पता था कि जिस हाथ को सहारा मान रहा है, वही उसकी साँसों का गला घोंट देगा।
शुरुआत में दिशा ने पुलिस को यह जताने की कोशिश की कि पति की मौत बीमारी की वजह से हुई है। लेकिन कहते हैं न, झूठ के पांव नहीं होते। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुलासा कर दिया कि मौत की वजह बीमारी नहीं बल्कि गला घोंटना था और जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दिशा की चुप्पी टूट गई – और साथ ही प्यार की आड़ में छिपा खौफनाक सच भी सामने आ गया।
आसिफ और दिशा के रिश्ते ने लिया खौफनाक मोड़
जांच में पता चला कि चंद्रसेन की बीमारी के दौरान ही दिशा और आसिफ के बीच नजदीकियां बढ़ीं। शायद पति की मजबूरी और बेबसी ने दिशा को उस राह पर धकेला, जहां इंसानियत पीछे छूट गई और हवस का भूत सिर चढ़कर बोलने लगा। जब चंद्रसेन को दिशा और आसिफ के रिश्ते की भनक लगी, तो घर में कलह और तकरार शुरू हो गई। और यहीं से उस रचाई गई साजिश की पटकथा लिखी गई, जिसका अंजाम बेहद डरावना था।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को दिशा ने अपने पति को बिस्तर पर जकड़ा, और उसी दौरान आसिफ ने तकिये से उसका मुंह दबाकर उसे मार डाला। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस और मोहल्लेवालों को सकते में डाल दिया। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, और उनसे पूछताछ जारी है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद ताजा
इस घटना ने मध्य प्रदेश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की भी यादें ताजा कर दी हैं। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी को उनकी पत्नी सोनम ने हनीमून ट्रिप पर ही मौत के घाट उतार दिया था। वजह वही – एक गैरमर्द से प्रेम प्रसंग!
सोनम का अपने पिता के कर्मचारी राज कुशवाह से अफेयर चल रहा था। कहा जाता है कि इसी के चलते उसने अपने पति राजा को रास्ते से हटा दिया। राजा की लाश 2 जून को मेघालय की एक घाटी में मिली थी, जबकि पत्नी सोनम लापता थी। आखिरकार, उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या वाकई प्यार इंसान को शैतान बना देता है?
इन दोनों घटनाओं ने रिश्तों की पवित्रता पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। क्या वाकई मोहब्बत इतनी अंधी हो सकती है कि एक इंसान अपने जीवनसाथी की ही हत्या कर दे? या फिर ये हवस की आग है, जो धीरे-धीरे इंसान को शैतान बना देती है?
You may also like
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचे, हुआ जाेरदार स्वागत
दिल्ली में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, दाे गिरफ्तार
एचईसी कर्मियों को बिना संघर्ष नहीं मिलेगा वेतन, देशव्यापी हड़ताल का करें समर्थन : लालदेव
कांवड़ यात्रा में भक्ति और सियासत का संगम: अखिलेश के लिए कांवड़ियों की प्रार्थना
सोने के नाम पर लूटने वाली महिला गिरफ्तार