सुपरस्टार आमिर खान के कमबैक का उनके फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। जहां एक तरफ वो फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके सबसे बड़े और ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है।
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने ‘महाभारत’ को लेकर अपने प्लान्स और टाइमलाइन के बारे में खुलकर बात की।
🎥 महाभारत पर आमिर का ऐलान – इस साल हो सकता है काम शुरू!
आमिर ने बताया,
“मेरे लिए सबसे बड़ा सपना है ‘महाभारत’ बनाना। उम्मीद है कि इस साल से मैं इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकूं। अभी स्क्रिप्टिंग में थोड़ा वक्त लगेगा, शायद कुछ साल… लेकिन कोशिश है कि इसे शुरू कर दूं।”
जब आमिर से पूछा गया कि वो फिल्म में एक्टर भी होंगे या नहीं, तो उन्होंने साफ कहा –
“मैं इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूसर के तौर पर लूंगा। एक्टिंग का फैसला बाद में होगा, जो किरदार के लिए सबसे उपयुक्त होगा, उसे लिया जाएगा।”
🎞️ क्या खुद डायरेक्ट करेंगे ‘महाभारत’?
इस सवाल पर आमिर खान ने जवाब दिया –
“’महाभारत’ को एक फिल्म में समेटना मुमकिन नहीं है। ये कई फिल्मों की सीरीज़ होगी। हो सकता है एक साथ कई डायरेक्टर्स की जरूरत पड़े। जैसे ‘Lord of the Rings’ की पूरी ट्राइलॉजी एक साथ शूट हुई थी, वैसे ही हम भी सोच रहे हैं।”
आमिर ने ये भी कहा कि वो इस प्रोजेक्ट को बेहद बड़े स्तर पर देख रहे हैं। इस पर अब तक काफी रिसर्च हो चुकी है, और ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सिनेमैटिक अनुभव बनने वाला है।
यह भी पढ़ें:
You may also like
टी+0 ट्रेडिंग के उसी दिन निपटान की समयसीमा को बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया
CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4: Best Smartphone Under ₹20,000? A Detailed Comparison
भारतीय कंपनियों की लाभ वृद्धि को लेकर विश्लेषक सतर्क
नेपाल में पाकिस्तान के दूतावास के अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन, असीम मुनीर और आतंकियों के बीच सांठगांठ का आरोप
यहां रात को बन जाते हैं हस्बैंड-वाइफ, सुबह अजनबी बनकर चले जाते है अपने-अपने घर 〥