मुंबई: उद्धव सेना के सभी पदों से इस्तीफा देकर सुर्खियों में आईं पूर्व नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर ने बुधवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से बांद्रा स्थिति उनके मातोश्री निवास पर मुलाकात की। उद्धव से मिलने के बाद तेजस्वी ने कहा कि उद्धव ठाकरे से वे मिलीं और अपनी बात उनके सामने रखी। मेरे कुछ प्रश्नों का उन्होंने उत्तर भी दिया। तेजस्वी ने साफ किया कि आज भी वे उद्धव सेना में ही हैं। कौन हें तेजस्वीमुंबई महानगरपालिका की पूर्व नगरसेविका तेजस्वी दहिसर विधानसभा क्षेत्र में दबदबा रखने वाले यूबीटी नेता और पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की पुत्रवधु हैं। तेजस्वी के पति अभिषेक घोसालकर की 2024 के शुरुआत में फेसबुक लाइव के दौरान स्थानीय निवासी मौरिस नोरोन्हा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभिषेक भी एक वक्त नगरसेवक थे। पति की गोली मारकर की गई थी हत्यातेजस्वी, दिवंगत शिवसेना (UBT) पार्षद अभिषेक घोसालकर की पत्नी हैं। अभिषेक की फरवरी 2022 में फेसबुक लाइव के दौरान कारोबारी मॉरिस नोरोन्हा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। नोरोन्हा, अभिषेक से रंजिश रखता था। तेजस्वी ने कहा था कि वह जल्द ही पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलेंगी। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा परेशान किए जाने को बताया है और कहा कि उन्होंने इस बारे में पार्टी के बड़े नेताओं को भी बताया था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। इस्तीफे की खबर फैलने के बाद उन्हें उद्धव ठाकरे ने मातोश्री बंगले पर बुलाया। उद्धव सेना के सभी पदों से इस्तीफा दे दियामंगलवार को तेजस्वी ने उद्धव सेना के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। तेजस्वी के इस्तीफा देते ही उद्धव सेना हरकत में आई। पार्टी में बने रहने के लिए उद्धव ठाकरे ने तेजस्वी से फोन पर बात की। तेजस्वी ने कहा कि वह अभी भी उद्धव सेना के साथ हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमारे कुछ मुद्दे हैं और मुझे उम्मीद है कि उनका समाधान हो जाएगा। मैं उसी के अनुसार निर्णय लूंगी कि क्या करना है। इस सवाल को उन्होंने टाल दिया कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगी या पार्टी ने उन्हें कोई प्रस्ताव दिया है। इस पर तेजस्वी ने कहा कि मैंने सोचा था कि हमारे उठाए गए मुद्दे स्थानीय स्तर पर सुलझ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए मैं मातोश्री आई हूं।
You may also like
Udaipur में चोरी की फ़िल्मी वारदात! सिर्फ 2 मिनट में इतने किलो चांदी लेकर फरार हुए तीन बदमाश
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025: जैकलीन फर्नांडीज ने टॉम क्रूज से मिलने की इच्छा जताई
तुर्किए है पाकिस्तान का यार, बंद करो उससे कारोबार! 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान का साथ देने से गुस्सा
स्वीडन में भारत के नए राजदूत होंगे अनुराग भूषण
लातेहार जंगल से 3 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएफएलआई कमांडर संतोष पर दर्ज हैं 23 मुकदमे