सुशील कुमार, लखनऊ: दिल्ली से लखनऊ आने वाली 82502 तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों ने बासी समोसा परोसे जाने के साथ बोगियों में गंदगी और मच्छरों की भरमार की शिकायत की है। यात्रियों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद समस्या दूर नहीं करवाई गई।यात्री अनिल सिंह ने बताया कि वह 17 अप्रैल को तेजस से लखनऊ आ रहे थे। उनका आरोप है कि खाने के लिए दिया गया समोसा बासी था। शिकायत के बावजूद अटेंडेंट ने ध्यान नहीं दिया। वहीं, कोच में काफी मच्छर भी थे। अनिल का कहना है कि इस शिकायत के दो दिन बाद भी आईआरसीटीसी या रेलवे के किसी जिम्मेदार ने जवाब तक नहीं दिया है। वहीं, लखनऊ से शनिवार को दिल्ली जा रही 82501 तेजस एक्सप्रेस के यात्री संजीव सिंह ने कोच सी-3 का कमोड टूटा होने और सी-4 में पानी न आने की शिकायत की। कई और ट्रेनों में दिक्कत नहीं रुक रहे अनधिकृत प्रवेश20103 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच बी-5 में सफर कर रहे गोविंद ने थर्ड एसी कोच में अनधिकृत प्रवेश की शिकायत की है। वह सीट नंबर 63 पर सफर कर रहे थे। आरोप है कि उनकी सीट पर कई लोग जबरन बैठ गए। अटेंडेंट और टीटीई से शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। वहीं, 15008 कृषक एक्सप्रेस में अरविंद सिंह ने भी सीट पर कब्जे की शिकायत दर्ज करवाई है।
- 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ में के यात्री रोहित सिंह ने टॉइलट का दरवाजा खुला रहने से पूरे कोच में दुर्गंध फैलने की शिकायत दर्ज करवाई है।
- 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्री गौरव ठाकुर ने कोच एस-1 के टॉइलट में पानी नहीं होने की शिकायत की है।
- 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री वरदान श्रीवास्तव ने ई-1 कोच का टॉइलट गंदा होने की शिकायत दर्ज की।
- 12584 डबल डेकर, 12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अव्यवस्था की शिकायत सामने आई हैं।
You may also like
The second phase of the metro is ready in Kanpur: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किलोमीटर का सफर
UK Board Result 2025: टॉपर्स की लिस्ट में फिर लड़कियों का दबदबा, अनुष्का ने रचा इतिहास!
'पुतिन के ईस्टर सीजफायर ऐलान के बावजूद रूसी हमले जारी', जेलेंस्की बोले- ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध