Next Story
Newszop

दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में परोसा बासी समोसा, गंदगी और मच्छरों की भी भरमार, शिकायतें बेअसर

Send Push
सुशील कुमार, लखनऊ: दिल्ली से लखनऊ आने वाली 82502 तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों ने बासी समोसा परोसे जाने के साथ बोगियों में गंदगी और मच्छरों की भरमार की शिकायत की है। यात्रियों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद समस्या दूर नहीं करवाई गई।यात्री अनिल सिंह ने बताया कि वह 17 अप्रैल को तेजस से लखनऊ आ रहे थे। उनका आरोप है कि खाने के लिए दिया गया समोसा बासी था। शिकायत के बावजूद अटेंडेंट ने ध्यान नहीं दिया। वहीं, कोच में काफी मच्छर भी थे। अनिल का कहना है कि इस शिकायत के दो दिन बाद भी आईआरसीटीसी या रेलवे के किसी जिम्मेदार ने जवाब तक नहीं दिया है। वहीं, लखनऊ से शनिवार को दिल्ली जा रही 82501 तेजस एक्सप्रेस के यात्री संजीव सिंह ने कोच सी-3 का कमोड टूटा होने और सी-4 में पानी न आने की शिकायत की। कई और ट्रेनों में दिक्कत
  • 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ में के यात्री रोहित सिंह ने टॉइलट का दरवाजा खुला रहने से पूरे कोच में दुर्गंध फैलने की शिकायत दर्ज करवाई है।
  • 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्री गौरव ठाकुर ने कोच एस-1 के टॉइलट में पानी नहीं होने की शिकायत की है।
  • 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री वरदान श्रीवास्तव ने ई-1 कोच का टॉइलट गंदा होने की शिकायत दर्ज की।
  • 12584 डबल डेकर, 12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अव्यवस्था की शिकायत सामने आई हैं।
नहीं रुक रहे अनधिकृत प्रवेश20103 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच बी-5 में सफर कर रहे गोविंद ने थर्ड एसी कोच में अनधिकृत प्रवेश की शिकायत की है। वह सीट नंबर 63 पर सफर कर रहे थे। आरोप है कि उनकी सीट पर कई लोग जबरन बैठ गए। अटेंडेंट और टीटीई से शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। वहीं, 15008 कृषक एक्सप्रेस में अरविंद सिंह ने भी सीट पर कब्जे की शिकायत दर्ज करवाई है।
Loving Newspoint? Download the app now