Next Story
Newszop

Bada Mangal 2025 : मंगल और शनि प्रकोप से मुक्ति के लिए बड़ा मंगल के 5 विशेष उपाय, हनुमान जी हर लेंगे संकट और पीड़ा

Send Push
बड़ा मंगल को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। पौराणिक कहानियों के अनुसार शनिदेव और मंगलदेव हनुमान जी के भक्तों को हानि नहीं पहुंचाते हैं। इस कारण से अगर आप शनि की साढ़े साती, ढैय्या से पीड़ित हैं या फिर मंगलदोष की समस्या से परेशान हैं, तो आपको ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए, जिससे कि आपको हनुमान जी की विशेष कृपा मिल सके। आइए, जानते हैं बड़ा मंगल के उपाय।
हनुमान चालीसा का पाठ करें image

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर... हनुमान चालीसा का पाठ बड़ा मंगल को ही नहीं बल्कि हर मंगलवार और शनिवार को करना चाहिए। हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ करने से शनि और मंगल दोनों ग्रह शांत रहते हैं।


हनुमान जी को चढ़ाएं लाल चोला image

लाल रंग को मंगल ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। पौराणिक कहानियों के अनुसार हनुमान जी को मंगलदेव ने वरदान दिया था कि जो भी व्यक्ति हनुमान जी की स्तुति करेगा, उन पर मंगल देव अपनी नकारात्मक दृष्टि नहीं डालेंगे। इस कारण से बड़ा मंगल को हनुमान जी को लाल रंग का चोला जरूर चढ़ाना चाहिए।


बड़ा मंगलवार को हनुमान जी को लाल आसन पर बैठाकर करें पूजा image

बड़ा मंगलवार को हनुमान जी को लाल रंग के आसन पर बैठाकर हनुमान जी की विधि-विधान के साथ पूजा करनी चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी को बूंदी के प्रसाद का भोग लगाकर इस प्रसाद को वितरित जरूर करना चाहिए। बूंदी के प्रसाद में पीले, केसरिया और लाल रंग ली बूंदी भी जरूर शामिल करें।


हनुमान जी को चढ़ाएं मीठे पान का बीड़ा image

बड़ा मंगल को हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा जरूर चढ़ाएं। इससे आपको हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके बाद हनुमान जी के सामने रामस्त्रोत पाठ जरूर करें।


बड़ा मंगल को दान जरूर करें image

पुराणों में दान का विशेष महत्व है। विशेष रूप से आपको बड़ा मंगल के दिन काले वस्त्र, लाल वस्त्र, छाता, जल, अन्न, उड़द, केले, बूंदी, इत्र, सुगंधित तेल आदि चीजों का दान अपने सामर्थ्यनुसार जरूर करना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now