Automobile
Next Story
Newszop

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले इन 10 कंपनियों के शोरूम में पहुंचते हैं, जाने कौन सी कार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद

Send Push
Top Selling EV Companies Of India: देश-दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। भारत के संदर्भ में बात करें तो सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले महीने सितंबर 2024 में सालाना और मासिक रूप से गिरावट देखी। वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सिट्रोएन के साथ ही बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनियों की अलग-अलग सेगमेंट की ईवी की बिक्री में सालाना रूप से तेजी देखने को मिली है। ऑडी टॉप 10 से बाहर हो गई है। वहीं, हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में भी कमी हुई है।
1. टाटा मोटर्सभारत में पंच ईवी, नेक्सॉन ईवी, कर्व ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी जैसी अलग-अलग सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते सितंबर में 3621 ईवी बेची हैं और यह 16 फीसदी की सालाना कमी के साथ है।​

2. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाहालिया लॉन्च विंडसर ईवी के साथ ही कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी जेडएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बीते सितंबर में 977 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।​

3. महिंद्रा एंड महिंद्रामहिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने भारत में एक्सयूवी 400 की 454 यूनिट बेचीं।​

4. सिट्रोएनसिट्रोएन इंडिया ने बीते सितंबर में 386 यूनिट बेची। सिट्रोएन भारत में ईसी3 नाम की इलेक्ट्रिक हैचबैक बेचती है। सिट्रोएन ईसी3 की बिक्री में सालाना रूप से 169 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।​

5. बीवाईडी इंडियाभारतीय बाजार में ब्रैंड न्यू ईमैक्स 7 के साथ ही एटो 3 और सील जैसी ‌अलग-अलग सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बीवाईडी ने पिछले महीने 163 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।​ https://www.instagram.com/p/DA2uQbOS52n/?img_index=1 ​
6. बीएमडब्ल्यू इंडियाप्रीमियम कार बेचने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बीते सितंबर महीने में 106 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।​

7. मर्सिडीज बेंज इंडियामर्सिडीज बेंज ने बीते सितंबर में भारत में 81 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।​

8. हुंडई मोटर इंडियाभारत में कोना ईवी और आयोनिक 5 जैसी इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी हुंडई ने पिछले महीने 26 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।​

9. किआ इंडियाकिआ ईवी6 की बीते सितंबर में 17 यूनिट बिकीं।​

10. वॉल्वोवॉल्वो ने बीते सितंबर में भारतीय बाजार में 15 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।​

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now