Automobile
Next Story
Newszop

200 नए कार केयर स्टूडियो खोलेगी The Detailing Mafia, कार और बाइक डिटेलिंग पर जोर

Send Push
कार डिटेलिंग सर्विस देने वाले पॉपुलर ब्रैंड द डिटेलिंग माफिया ने देशभर में अपने नेटवर्क के बड़े विस्तार की घोषणा की है। फिलहाल देशभर में 200 से ज्यादा कार केयर स्टूडियो खोलकर हजारों ग्राहकों को अलग-अलग तरह की डिटेलिंग सर्विस दे रहे इस ब्रैंड ने अपने फ्रैंचाइजी बिजनेस मॉडल के माध्यम से ऑटोमोटिव डिटेलिंग इंडस्ट्री में एक बड़े प्लेयर की पहचान बनाई है और अब वह साल 2027 तक एक्सपेंशन की कोशिशों के तहत 200 और नए स्टोर खोलने की तैयारी में है। द डिटेलिंग माफिया उन सभी छोटे-बड़े शहरों में पहुंच बनाना चाहती है, जहां कार-बाइक डिटेलिंग सर्विस की जरूरत महसूस हो रही है और मार्केट में अच्छा डिमांड है। 23 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदद डिटेलिंग माफिया फिलहाल 23 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है, इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के साथ आगरा, चंडीगढ़ और भोपाल समेत काफी सारे और भी प्रमुख शहर हैं। द डिटेलिंग माफिया ने नेपाल में डिटेलिंग स्टूडियो खोलकर अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति भी दर्ज कराई है। कंपनी का फोकस क्वॉलिटी, कस्टमर सटिस्फेक्शन और लेटेस्ट ट्रेंड्स पर है और इसी की बदौलत कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है। image ‘बेहतरीन कार डिटेलिंग सर्विस पर जोर’द डिटेलिंग माफिया के सीईओ कुणाल सेठी का कहना है कि हम अगले 3 वर्षों में अपने स्टोर नेटवर्क का काफी तेजी से विस्तार करने वाले हैं। यह योजना भारत भर में बेहतरीन कार डिटेलिंग सर्विस देने के हमारे कमिटमेंट के अनुरूप है और देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रहने वाले ग्राहकों की बढ़ती मांग के अनुरूप है। यह विस्तार हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने और ऑटोमोटिव केयर में एक विश्वसनीय साथी बनने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। क्या-क्या सर्विस देती है?आपको बता दें कि द डिटेलिंग माफिया ग्राहकों को अपनी सर्विस की पूरी रेंज प्रदान करती है, जिनमें सिरेमिक कोटिंग, पीपीएफ, बाइक डिटेलिंग, सिरेमिक वॉश, स्टीम वॉश, पीलेबल पेंट, कार डेंटिंग पेंटिंग और विंडशील्ड प्रोटेक्शन फिल्म समेत काफी कुछ और हैं। ब्रैंड का हर फ्रैंचाइजी स्टूडियो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है और यहां हायली ट्रेंड प्रफेशनल्स ग्राहकों की जरूरतों का अच्छे से ध्यान रखते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now