Automobile
Next Story
Newszop

Bajaj Pulsar N125 भारत में इस महीने होगी लॉन्च, नए इंजन के साथ बहुत कुछ खास, हीरो-टीवीएस से मुकाबला

Send Push
Bajaj Pulsar N125 Launch: बजाज ऑटो लिमिटेड आने वाले कुछ दिनों में अपनी नई मोटरसाइकल लॉन्च करने जा रही है, जो कि 125 सीसी की होगी और इसका नाम बजाज पल्सर एन125 हो सकता है। पहले खबर चली कि पल्सर सीरीज की इस बाइक को 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इस खबर पर मुहर नहीं लगी है। फिलहाल आपको आज हम पल्सर सीरीज की इस नई बाइक के बारे में बताते हैं कि यह देखने में कैसी होगी और किन-किन खूबियों से लैस होकर आ रही है। 125 सीसी का नया इंजनबजाज की आगामी मोटरसाइकल पल्सर एन125 में 125 सीसी का नया इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 125 सीसी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदा बाइक एनएस125 और पल्सर 125 से ज्यादा पावरफुल हो सकती है। खबर तो यह भी चल रही है कि यह बजाज पल्सर एन125 का डाउनसाइज्ड वर्जन हो सकता है। हालांकि, लॉन्च के बाद ही इस बारे में विस्तार से पता चल पाएगा कि यह कैसे परफॉर्म करती है और पावर और टॉर्क के मामले में कैसी है। दरअसल, लंबे समय से बजाज ने अपने 125 सीसी इंजन को अपग्रेड नहीं किया है और लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है। image लुक और फीचर्स में कैसीजैसा कि भारतीय बाजार में अब 125 सीसी सेगमेंट की बाइक में भी लुक और फीचर्स पर खास जोर दिया जा रहा है और हीरो एक्सट्रीम 125आर बड़े उदाहरण के रूप में है, बजाज भी अपनी नई पल्सर एन125 को स्पोर्टी लुक के साथ पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ ही शार्प डिजाइन लैंग्वेज, स्लीक टेल सेक्शन, एलईडी लाइट्स, सिंगल पीस अल्यूमिनियम ग्रैब रेल, स्प्लिट सीट सेटअप, सिंगल पीस हैंडलबार और अपराइट राइडिंग पोजिशन जैसी खूबियां हैं। एक लाख रुपये हो सकती है शुरुआती कीमतआगामी बजाज एन125 की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ ही फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। कहा जा रहा है कि पल्सर एन125 में नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी खूबियां भी देखने को मिलेंगी। बजाज पल्सर एन125 को एक लाख रुपये से लेकर 1.10 तक की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now