Automobile
Next Story
Newszop

इस देश में Hyundai और Kia की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, टेस्ला के लिए चुनौती

Send Push
हुंडई मोटर और उससे जुड़ी कंपनी किआ कॉर्पोरेशन की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बिक्री अमेरिका में अक्टूबर 2024 के अंत तक एक लाख यूनिट को पार कर सकती है। कंपनी की ओर से रविवार को जारी किए गए डेटा से यह जानकारी मिली। दोनों कोरियाई ऑटो कंपनियों की ओर से जनवरी से सितंबर तक 91,348 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई। इस दौरान ईवी की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30.3 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई की ईवी बिक्री सालाना आधार पर 4.5 फीसदी बढ़कर 48,297 यूनिट्स रही। इस दौरान किआ की ईवी बिक्री में 80.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है और यह 43,051 यूनिट्स रही। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस महीने के अंत तक दोनों कंपनियों की बिक्री का आंकड़ा 1,00,000 यूनिट्स को पार कर सकती है। वहीं, 2024 के अंत तक इस आंकड़े के 1,20,000 यूनिट्स होने की उम्मीद है।कुछ दिनों पर हुंडई मोटर्स इंडिया की ओर से ऐलान किया गया था कि वे सामान्य के साथ प्रीमियम सेगमेंट में अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का ईवी अवतार लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा अगले कुछ वर्षों में चार नई ईवी कारें लॉन्च करने की योजना है। हुंडई मोटर इंडिया 27,870 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 15 अक्टूबर को अपना आईपीओ लाने जा रही है।हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एक रोड शो में कहा कि भारत का ईवी बाजार अभी भी विकास के शुरुआती चरण में है। हमें 2030 तक भारत के ईवी सेगमेंट में मजबूत बढ़ोतरी की उम्मीद है। फिलहाल भारत में किआ की ईवी6 और ईवी9 जैसी कारों की बिक्री होती है। वहीं, हुंडई की आयोनिक 5 जैसी इलेक्ट्रिक कार बिकती है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now