एआई प्रोफेशनल हेल्प है और इससे करियर की ऊंचाइयां छुई जा सकती हैं। लेकिन पढ़ाई के दौरान भी एआई खूब मदद कर सकता है। मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट भी एआई से अपनी स्टडी प्लानिंग कर सकते हैं। इसके लिए एआई टूल मौजूद हैं जो नोट्स, फ्लैशकार्ड, रिव्यू और क्विज के साथ आपको मेडिकल इंट्री के लिए तैयार कर देते हैं।
इन एआई टूल को रोजाना की पढ़ाई में इस्तेमाल करके डॉक्टर बनने की ओर पक्का कदम बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा NBT Upskill AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉफ भी ज्वॉइन करके भी फायदा उठा सकते हैं। मेडिकल की पढ़ाई के लिए एआई टूल की खासियतों पर नजर डालते हैं।
1. माइंडग्रैस्प एआई (Mindgrasp.ai)
नोट: इस एआई टूल में ऑटो समरी मिलती हैं जिन्हें एक बार जांचने की जरूरत होती है क्योंकि इसमें बारीक विवरण छूट सकता है। इसे सिलेबस से मैच जरूर कर लें। ऐसा न करने पर तैयारी तो होगी लेकिन उसकी दिशा सही नहीं होगी।
2. मेडलेक्ट (MedLect)
नोट: इस AI टूल में आपको फ्लैशकार्ड कैसे मिलेंगे यह पूरी तरह से आपके दिए इनपुट पर निर्भर करता है इसलिए इनपुट देते हुए फोकस्ड रहें।
3. मेडिकलस्टूडेंट.एआई (MedicalStudent.ai) नोट: इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। इसके आउटपुट इंडियन सिलेबस के हिसाब से सटीक हो यह जरूरी नहीं है।
4. मेडीटूल (MediTools (LLM-based medical education tools))
नोट: सारे पेपर्स का इस्तेमाल करने का एक्सेस इसमें शायद न मिले।
5. पब ट्यूटर (PubTator 3.0) नोट: यह टूल थोड़ा कठिन है इसलिए इसे समझने में थोड़ा समय लग सकता है। आपको सर्च के तरीके और जवाब पर खास ध्यान देना होगा, इसकी पुष्टि भी करनी पड़ सकती है।
इन एआई टूल को रोजाना की पढ़ाई में इस्तेमाल करके डॉक्टर बनने की ओर पक्का कदम बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा NBT Upskill AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉफ भी ज्वॉइन करके भी फायदा उठा सकते हैं। मेडिकल की पढ़ाई के लिए एआई टूल की खासियतों पर नजर डालते हैं।
1. माइंडग्रैस्प एआई (Mindgrasp.ai)
नोट: इस एआई टूल में ऑटो समरी मिलती हैं जिन्हें एक बार जांचने की जरूरत होती है क्योंकि इसमें बारीक विवरण छूट सकता है। इसे सिलेबस से मैच जरूर कर लें। ऐसा न करने पर तैयारी तो होगी लेकिन उसकी दिशा सही नहीं होगी।
2. मेडलेक्ट (MedLect)
नोट: इस AI टूल में आपको फ्लैशकार्ड कैसे मिलेंगे यह पूरी तरह से आपके दिए इनपुट पर निर्भर करता है इसलिए इनपुट देते हुए फोकस्ड रहें।
3. मेडिकलस्टूडेंट.एआई (MedicalStudent.ai) नोट: इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। इसके आउटपुट इंडियन सिलेबस के हिसाब से सटीक हो यह जरूरी नहीं है।
4. मेडीटूल (MediTools (LLM-based medical education tools))
नोट: सारे पेपर्स का इस्तेमाल करने का एक्सेस इसमें शायद न मिले।
5. पब ट्यूटर (PubTator 3.0) नोट: यह टूल थोड़ा कठिन है इसलिए इसे समझने में थोड़ा समय लग सकता है। आपको सर्च के तरीके और जवाब पर खास ध्यान देना होगा, इसकी पुष्टि भी करनी पड़ सकती है।
You may also like
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स