UPPSC Recruitment 2025: यूपी में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक नहीं बल्कि एक साथ दो नई भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रिसर्च असिस्टेंट (इंजीनियरिंग) और असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। दोनों भर्तियों के लिए 3 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 आवेदन करने का समय दिया गया है। ऐसे में इस तारीख तक या इससे पहले कभी भी आप फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
UPPSC Bharti 2025: पद की डिटेल्स
योग्यता क्या चाहिए?
अप्लाई कैसे करें?
UPPSC Bharti 2025: पद की डिटेल्स
योग्यता क्या चाहिए?
- शैक्षिक योग्यता: रिसर्च असिस्टेंट के पद पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बीटेक अथवा बीटेक की डिग्री या डिप्लोमा के साथ ए.एम.आई.ई डिग्री होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए T&C प्लानिंग में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानर्स, अमेरिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (लंदन) वाले भी योग्य हैं।
- आयुसीमा: दोनों पदों पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक मान्य होगी। आयुसीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। जन्मतिथि के मुताबिक देखें तो अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- सैलरी: असिस्टेंट टाउन प्लानर के पद पर चयनित उम्मीदवारों लेवल 10 के मुताबिक 15600 से 39100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। वहीं रिसर्च असिस्टेंट को लेवल 07 के आधार पर 44900 से 142400 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।
- रिसर्च असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन-
- असिस्टेंट टाउन प्लानर भर्ती नोटिफिकेशन-
अप्लाई कैसे करें?
- एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
- यहां Recruitment सेक्शन में आपको चल रही भर्तियों के लिंक नोटिफिकेशन नजर आएंगे।
- आपको स्टेट प्लानिंग इंस्टीट्यूट और हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट के सामने हरे बॉक्स में Apply का टैब नजर आएगा।
- इस पर क्लिक करें। आपको पहले OTR प्रोसेस पूरा करना होगा।
- इसके बाद Authenticate with OTR के लिंक पर क्लिक करें।
- Yes ऑप्शन पर टिक करके आगे बढ़ें।
- अब आपके सामने फॉर्म भरने का आगे का प्रोसेस खुल जाएगा।
- इसमें स्टेप बाय स्टेप अपनी सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
- फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
- एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
You may also like

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ दिखेंगी जया किशोरी, दोनों की शादी को लेकर उड़ती रही हैं अफवाहें

विश्व की पहली सन्निहित बुद्धिमान प्रौद्योगिकी का उपयोग शुरू

एशेज 2027 में खेलना चाहते हैं बेन स्टोक्स, नए केंद्रीय अनुबंध से मिले संकेत

शरीर में जमा 'आम' है बीमारियों की जड़, आयुर्वेद की सफाई से पाएं नई ऊर्जा

'कोई अफ़सोस या डर नहीं': आमार सोनार बांग्ला गाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने और क्या बताया?




