आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर ऑटोमेशन और डिजिटल इनोवेशन का है। एआई ने चंद सालों में जॉब मार्केट की तस्वीर बदल दी है। पांच साल पहले जिन नौकरियों के बारे में आपने शायद सुना भी नहीं होगा, आज उनसे लोग करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। इन्हें भविष्य की नौकरियां भी कह सकते हैं। क्योंकि जैसे-जैसे एआई ग्रो करेगा, इन नौकरियों की डिमांड भी बढ़ेगी। सिक्योर जॉब तलाश रहे युवाओं को इन उभरती जॉब्स के बारे में समझना जरूरी हो गया है।
तेजी से बदलते इस दौर में रोजगार के नए दरवाजे भी खुल रहे हैं। लेकिन वहां तक पहुंचना है तो एआई स्किल का होना बहुत जरूरी है। सीखने के इस दौर में NBT Upskill AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉप काफी मदद कर सकती है।
यहां हम उन 7 जॉब्स की चर्चा कर रहे हैं जिनके बारे में पांच साल पहले कभी नहीं सुना गया था, अब उनका सैलरी पैकेज लाखों-करोड़ों तक पहुंच गया है। ये उभरते जॉब रोल्स अच्छी कमाई के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी भी देते हैं।
1. प्रॉम्प्ट इंजीनियरएआई के दौर में प्रॉम्प्ट इंजीनियर टॉप डिमांडिंग जॉब्स में से एक है। इनका काम एआई मॉडल को सही और सटीक निर्देश (यानी प्रॉम्प्ट) देकर उससे सबसे बेहतर और जरूरी जवाब हासिल करना है। पेबम्प के अनुसार, प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स को 1 लाख डॉलर से अधिक (भारतयी रुपयों में 88 लाख से ज्यादा) एवरेज सैलरी पैकेज मिल रहा है, खासतौर पर बड़े भाषा मॉडल के लिए। जैसे-जैसे चैटजीपीटी जैसे एआई सिस्टम इंडस्ट्री का हिस्सा बन रहे हैं, कंपनियों प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स की डिमांड और पैकेज दोनों बढ़ रहे हैं।
2. LLM प्रोडक्ट स्ट्रैटेजिस्टएआई मॉडल का इस्तेमाल किस प्रोजक्ट के लिए, कैसे और क्यों किया जाना चाहिए ताकि कंपनी और यूजर दोनों को फायदा मिले, यह काम LLM प्रोडक्ट स्ट्रैटेजिस्ट करता है। इनकी जिम्मेदारी मार्केट और यूजर्स के बीच तालमेल रखते हुए बिजनेस ग्रोथ की होती है। ब्रिज्ड इनसाइट्स के अनुसार, LLM प्रोडक्ट स्ट्रैटेजिस्ट का सालाना सैलरी पैकेज लगभग 1 लाख डॉलर (88 लाख रुपये से ज्यादा) हो सकता है।
3. कस्टमर सक्सेस इंजीनियरकस्टमर सपोर्ट और इंजीनियरिंग को मिलाकर कस्टमर सक्सेस इंजीनियर बना है। ये कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में समझाने, इस्तेमाल करने और उसका फायदा उठाने को लेकर टेक्निकल सपोर्ट व गाइडेंस का काम करते हैं। Techeconomy.ng की एक हालिया 2025 रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राहक संतुष्टि और बनाए रखने में यह जॉब रोल काफी महत्वपूर्ण हो गई है। इनका सालाना सैलरी पैकेज लगभग 133,859 डॉलर यानी 1.18 करोड़ रुपये से ऊपर तक पहुंच रहा है।
4. डिजिटल आइडेंडिटी मैनेजरडिजिटल युग में लोगों की पहचान बचाना बहुत जरूरी हो गया है। डिजिटल आइडेंडिटी मैनेजर किसी व्यक्ति या कंपनी की ऑनलाइन पहचान, लॉगइन, पासवर्ड और गोपनीयता का सुरक्षित रखता है। हैंकिंग, फिशिंग या डेटा लीक से बचाने के लिए कंपनियां डिजिटल आइडेंडिटी मैनेजर को हायर कर रही हैं। 2025 की एक रिपोर्ट में इनका सैलरी पैकेज लगभग 136,657 डॉलर प्रति वर्ष यानी 1.21 करोड़ रुपये ज्यादा बताया गया है।
5. रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) डेवलपरक्योंकि कंपनियां वर्कफ्लो को सही ढंग से करने के लिए किफायती सॉल्यूशन खोज रही हैं, इसलिए रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) डेवलपर्स की मांग बढ़ रही है। डेटा एंट्री, ईमेल भेजना, फाइल कॉपी करना, रिपोर्ट बनाना या किसी वेबसाइट से जरूरी डिटेल्स निकालने का काम डिजिटल रोबोट कर रहे हैं, जिन्हें बनाने वाले RPA डेवलेपर हैं। इन कामों के लिए आरपीए डेवलेपर्स को कंपनियां 109,814 डॉलर सालाना पैकेज (करीब 98 लाख रुपये) देने को भी तैयार हैं।
6. AR एक्सपीरियंस मैनेजरइनका काम प्रोडक्ट या मार्केटिंग कैंपने के लिए इमर्सिव ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) एक्सपीरियंस यानी असल जिंदगी में डिजिटल एलिमेंट्स जोड़कर मिला-जुला अहसास देना है। यह एक लोकप्रिय क्षेत्र है क्योंकि AR गेमिंग से आगे बढ़कर शिक्षा, खुदरा और उद्यम समाधानों में भी फैल रहा है, जिससे क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की मांग बढ़ रही है। Techeconomy.ng ने अनुसार,AR एक्सपीरियंस मैनेजर को लगभग 100,000 डॉलर सालाना पैकेज (88 लाख रुपये से ज्यादा) वेतन मिलता है।
7. AI कंटेंट स्ट्रैटेजिस्टये सोशल मीडिया, मार्केटिंग या प्रोडक्ट डॉक्यूमेंटेशन के लिए AI-संचालित प्लेटफॉर्म के हिसाब से कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट बनाते हैं। जनरेटिव एआई और ऑटोमेटेड कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्मस ने AI कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट एक्सपर्ट्स के लिए नया जॉब मार्केट खड़ा कर दिया है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट की मानें तो ओपनएआई और मेटा जैसी कंपनियां अपने एआई प्रोडक्ट के कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए 393,000 डॉलर (लगभग 3.50 करोड़ रुपये) तक सैलरी पैकेज देने को तैयार हैं।
तेजी से बदलते इस दौर में रोजगार के नए दरवाजे भी खुल रहे हैं। लेकिन वहां तक पहुंचना है तो एआई स्किल का होना बहुत जरूरी है। सीखने के इस दौर में NBT Upskill AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉप काफी मदद कर सकती है।
यहां हम उन 7 जॉब्स की चर्चा कर रहे हैं जिनके बारे में पांच साल पहले कभी नहीं सुना गया था, अब उनका सैलरी पैकेज लाखों-करोड़ों तक पहुंच गया है। ये उभरते जॉब रोल्स अच्छी कमाई के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी भी देते हैं।
1. प्रॉम्प्ट इंजीनियरएआई के दौर में प्रॉम्प्ट इंजीनियर टॉप डिमांडिंग जॉब्स में से एक है। इनका काम एआई मॉडल को सही और सटीक निर्देश (यानी प्रॉम्प्ट) देकर उससे सबसे बेहतर और जरूरी जवाब हासिल करना है। पेबम्प के अनुसार, प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स को 1 लाख डॉलर से अधिक (भारतयी रुपयों में 88 लाख से ज्यादा) एवरेज सैलरी पैकेज मिल रहा है, खासतौर पर बड़े भाषा मॉडल के लिए। जैसे-जैसे चैटजीपीटी जैसे एआई सिस्टम इंडस्ट्री का हिस्सा बन रहे हैं, कंपनियों प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स की डिमांड और पैकेज दोनों बढ़ रहे हैं।
2. LLM प्रोडक्ट स्ट्रैटेजिस्टएआई मॉडल का इस्तेमाल किस प्रोजक्ट के लिए, कैसे और क्यों किया जाना चाहिए ताकि कंपनी और यूजर दोनों को फायदा मिले, यह काम LLM प्रोडक्ट स्ट्रैटेजिस्ट करता है। इनकी जिम्मेदारी मार्केट और यूजर्स के बीच तालमेल रखते हुए बिजनेस ग्रोथ की होती है। ब्रिज्ड इनसाइट्स के अनुसार, LLM प्रोडक्ट स्ट्रैटेजिस्ट का सालाना सैलरी पैकेज लगभग 1 लाख डॉलर (88 लाख रुपये से ज्यादा) हो सकता है।
3. कस्टमर सक्सेस इंजीनियरकस्टमर सपोर्ट और इंजीनियरिंग को मिलाकर कस्टमर सक्सेस इंजीनियर बना है। ये कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में समझाने, इस्तेमाल करने और उसका फायदा उठाने को लेकर टेक्निकल सपोर्ट व गाइडेंस का काम करते हैं। Techeconomy.ng की एक हालिया 2025 रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राहक संतुष्टि और बनाए रखने में यह जॉब रोल काफी महत्वपूर्ण हो गई है। इनका सालाना सैलरी पैकेज लगभग 133,859 डॉलर यानी 1.18 करोड़ रुपये से ऊपर तक पहुंच रहा है।
4. डिजिटल आइडेंडिटी मैनेजरडिजिटल युग में लोगों की पहचान बचाना बहुत जरूरी हो गया है। डिजिटल आइडेंडिटी मैनेजर किसी व्यक्ति या कंपनी की ऑनलाइन पहचान, लॉगइन, पासवर्ड और गोपनीयता का सुरक्षित रखता है। हैंकिंग, फिशिंग या डेटा लीक से बचाने के लिए कंपनियां डिजिटल आइडेंडिटी मैनेजर को हायर कर रही हैं। 2025 की एक रिपोर्ट में इनका सैलरी पैकेज लगभग 136,657 डॉलर प्रति वर्ष यानी 1.21 करोड़ रुपये ज्यादा बताया गया है।
5. रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) डेवलपरक्योंकि कंपनियां वर्कफ्लो को सही ढंग से करने के लिए किफायती सॉल्यूशन खोज रही हैं, इसलिए रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) डेवलपर्स की मांग बढ़ रही है। डेटा एंट्री, ईमेल भेजना, फाइल कॉपी करना, रिपोर्ट बनाना या किसी वेबसाइट से जरूरी डिटेल्स निकालने का काम डिजिटल रोबोट कर रहे हैं, जिन्हें बनाने वाले RPA डेवलेपर हैं। इन कामों के लिए आरपीए डेवलेपर्स को कंपनियां 109,814 डॉलर सालाना पैकेज (करीब 98 लाख रुपये) देने को भी तैयार हैं।
6. AR एक्सपीरियंस मैनेजरइनका काम प्रोडक्ट या मार्केटिंग कैंपने के लिए इमर्सिव ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) एक्सपीरियंस यानी असल जिंदगी में डिजिटल एलिमेंट्स जोड़कर मिला-जुला अहसास देना है। यह एक लोकप्रिय क्षेत्र है क्योंकि AR गेमिंग से आगे बढ़कर शिक्षा, खुदरा और उद्यम समाधानों में भी फैल रहा है, जिससे क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की मांग बढ़ रही है। Techeconomy.ng ने अनुसार,AR एक्सपीरियंस मैनेजर को लगभग 100,000 डॉलर सालाना पैकेज (88 लाख रुपये से ज्यादा) वेतन मिलता है।
7. AI कंटेंट स्ट्रैटेजिस्टये सोशल मीडिया, मार्केटिंग या प्रोडक्ट डॉक्यूमेंटेशन के लिए AI-संचालित प्लेटफॉर्म के हिसाब से कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट बनाते हैं। जनरेटिव एआई और ऑटोमेटेड कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्मस ने AI कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट एक्सपर्ट्स के लिए नया जॉब मार्केट खड़ा कर दिया है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट की मानें तो ओपनएआई और मेटा जैसी कंपनियां अपने एआई प्रोडक्ट के कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए 393,000 डॉलर (लगभग 3.50 करोड़ रुपये) तक सैलरी पैकेज देने को तैयार हैं।
You may also like
मप्र ट्रैवल मार्ट 2025 : मध्य प्रदेश में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन
ट्रंप ने कहा- गाजा के सभी बंधक सोमवार या मंगलवार को होंगे रिहा, 'स्थायी शांति' की उम्मीद जताई
एमटीएस कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही सरकार, अंकुश नारंग ने जताई चिंता
प्रथम वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री के साथ इसरो के अध्यक्ष की बैठक
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी आपके लिए फायदेमंद है