US Jobs For Indians: अमेरिका का जॉब मार्केट अभी बुरे हालातों से गुजर रहा है। लोगों की छंटनी हो रही है और छोटी कंपनियां तो बंद होने की कगार पर खड़ी हो गई हैं। ऊपर से अमेरिका में सरकारी शटडाउन लगा हुआ है, जिसकी वजह से सभी सरकारी सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। शटडाउन की मुख्य वजह सरकारी फंडिंग बिल को लेकर कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच राजनीतिक गतिरोध का पैदा होना है। शटडाउन की वजह से विदेशी वर्कर्स भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहे हैं।
Video
अमेरिका में जॉब गंवाने वाले एक शख्स ने बताया कि शटडाउन की वजह से उसका H-1B वीजा आवेदन अटक चुका है। नौकरी जाने के बाद उसके लिए वीजा अप्रूव होना बेहद जरूरी है, ताकि वह दूसरी जगह जॉब कर पाए। उसने ये भी बताया कि मौजूदा हालात ऐसे हैं, जिसकी वजह से नौकरी पाना तो बेहद मुश्किल हो चुका है। सबसे ज्यादा दिक्कत शटडाउन की वजह से आ रही है, जिसकी वजह से सरकारी कामकाज ठप पड़ गया है। विदेशी वर्कर ने सोशल मीडिया पर अपना दुख शेयर किया है।
4 महीने से वीजा मिलने का इंतजार
विदेशी वर्कर ने बताया कि वह OPT पर जॉब कर रहा था और उसका H-1B वीजा प्रोसेस में था, लेकिन अब जॉब चली गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में विदेशी वर्कर ने कहा, '3 नवंबर को मेरी नौकरी चली गई और इस हफ्ते मेरी कंपनी H-1B याचिका को वापस लेना शुरू कर देगी। 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं और मैं अभी भी वीजा अप्रूवल का इंतजार कर रहा हूं। अटॉर्नी ने कहा कि कंपनी प्रीमियम प्रोसेसिंग के लिए तैयार नहीं है, जिस वजह से वीजा मिलना अब लक पर निर्भर है।'
नौकरी ढूंढने के लिए 60 दिन का समय
कंपनी की तरफ से H-1B याचिका लगाई जाती है, लेकिन जब जॉब चली जाती है तो वह याचिका वापस ले सकती है। ऐसी स्थिति में वर्कर बुरी तरह फंस जाता है। वर्कर ने आगे कहा, 'अब सिर्फ ऊपर वाला ही जानता है कि मेरा H-1B वीजा पहले अप्रूव होगा या फिर उसे वापस लेने की रिक्वेस्ट। मेरे पास नई नौकरी ढूंढने के लिए 3 जनवरी तक 60 दिन का समय है और अगर अप्रूवल हो जाता है, तो फिर H-1B वीजा की लॉटरी का हिस्सा बनने की तुलना में दूसरी कंपनी में नौकरी लेना ज्यादा आसान होगा।'
शटडाउन से नौकरी मिलना मुश्किल
विदेशी वर्कर ने बताया कि अमेरिका में छुट्टियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और सरकारी शटडाउन भी लगा हुआ है। इस वजह से अभी नौकरी पाना तो बेहद मुश्किल है। शटडाउन की वजह से इमिग्रेशन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। उसने कहा, 'मैं मई 2026 तक STEM OPT पर हूं। छुट्टियों के मौसम और सरकारी कामकाज ठप होने की वजह से अभी नौकरी मिलना मुश्किल है। कृपया वे लोग मुझे सलाह दें और अपनी कहानी साझा करें जो जून से इसी स्थिति में हैं। मेरे लिए प्रार्थना भी करें।'
Video
अमेरिका में जॉब गंवाने वाले एक शख्स ने बताया कि शटडाउन की वजह से उसका H-1B वीजा आवेदन अटक चुका है। नौकरी जाने के बाद उसके लिए वीजा अप्रूव होना बेहद जरूरी है, ताकि वह दूसरी जगह जॉब कर पाए। उसने ये भी बताया कि मौजूदा हालात ऐसे हैं, जिसकी वजह से नौकरी पाना तो बेहद मुश्किल हो चुका है। सबसे ज्यादा दिक्कत शटडाउन की वजह से आ रही है, जिसकी वजह से सरकारी कामकाज ठप पड़ गया है। विदेशी वर्कर ने सोशल मीडिया पर अपना दुख शेयर किया है।
4 महीने से वीजा मिलने का इंतजार
विदेशी वर्कर ने बताया कि वह OPT पर जॉब कर रहा था और उसका H-1B वीजा प्रोसेस में था, लेकिन अब जॉब चली गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में विदेशी वर्कर ने कहा, '3 नवंबर को मेरी नौकरी चली गई और इस हफ्ते मेरी कंपनी H-1B याचिका को वापस लेना शुरू कर देगी। 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं और मैं अभी भी वीजा अप्रूवल का इंतजार कर रहा हूं। अटॉर्नी ने कहा कि कंपनी प्रीमियम प्रोसेसिंग के लिए तैयार नहीं है, जिस वजह से वीजा मिलना अब लक पर निर्भर है।'
नौकरी ढूंढने के लिए 60 दिन का समय
कंपनी की तरफ से H-1B याचिका लगाई जाती है, लेकिन जब जॉब चली जाती है तो वह याचिका वापस ले सकती है। ऐसी स्थिति में वर्कर बुरी तरह फंस जाता है। वर्कर ने आगे कहा, 'अब सिर्फ ऊपर वाला ही जानता है कि मेरा H-1B वीजा पहले अप्रूव होगा या फिर उसे वापस लेने की रिक्वेस्ट। मेरे पास नई नौकरी ढूंढने के लिए 3 जनवरी तक 60 दिन का समय है और अगर अप्रूवल हो जाता है, तो फिर H-1B वीजा की लॉटरी का हिस्सा बनने की तुलना में दूसरी कंपनी में नौकरी लेना ज्यादा आसान होगा।'
शटडाउन से नौकरी मिलना मुश्किल
विदेशी वर्कर ने बताया कि अमेरिका में छुट्टियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और सरकारी शटडाउन भी लगा हुआ है। इस वजह से अभी नौकरी पाना तो बेहद मुश्किल है। शटडाउन की वजह से इमिग्रेशन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। उसने कहा, 'मैं मई 2026 तक STEM OPT पर हूं। छुट्टियों के मौसम और सरकारी कामकाज ठप होने की वजह से अभी नौकरी मिलना मुश्किल है। कृपया वे लोग मुझे सलाह दें और अपनी कहानी साझा करें जो जून से इसी स्थिति में हैं। मेरे लिए प्रार्थना भी करें।'
You may also like

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल

27 के चुनाव से पूर्व मुरादाबाद मंडल में 50 हजार से अधिक नए लोगों को जोड़ेगी शिवसेना : गुड्डू सैनी

भारत और अंगोला की साझेदारी आपसी विश्वास, सम्मान और साझा समृद्धि की दृष्टि पर आधारित: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा में शुक्राने का सजाया गया दीवान




