Entertainment
Next Story
Newszop

'पंचायत' के प्रधान जी को किसने मारी गोली, लीक हुई वेब सीरीज के सीजन-4 की स्क्रिप्ट!

Send Push
OTT की दुनिया के सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' की सादगी और क‍िस्‍सागोई पर हम सभी फ‍िदा हैं। 'पंचायत' के सीजन 3 के क्लाइमेक्स में हमने देखा कि सचिव जी जब शहर जा रहे थे, तब प्रधान जी, प्रह्लाद चाचा और विकास पर गोलीबारी होती है। प्रधान जी इसमें गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। हालांकि, उनकी जान बच जाती है, लेकिन यह सवाल अभी तक बना हुआ है कि आख‍िर प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई? सीजन 3 के आख‍िरी एपिसोड में हमने यह भी देखा कि फुलेरा गांव का दुश्‍मन बना बैठा विधायक भी अस्‍पताल पहुंचता है। वह वहां सचिव जी से कहता है कि बगैर सिक्योरिटी आए हैं, क्योंकि उन्होंने प्रधानजी पर गोली नहीं चलवाई। साथ ही यह भी कि अगर उन्होंने गोली चलवाई होती तो प्रधानजी जिंदा नहीं बचते। भूषण उर्फ बनराकस भी कहते हुए दिखते हैं कि विधायक जी इतने भी मूर्ख नहीं हैं कि अगर वह गोली चलवाते तो प्रधानजी का हालचाल जानने आते। आखिर प्रधानजी पर किसने चलाई गोली'पंचायत' वेब सीरीज फॉलो करने वालों के मन में इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रधान जी पर गोली किसने चलाई? सीजन 3 में बीडीओ दारोगा से भी यही सवाल पूछते हुए दिखते हैं। यह कुछ वैसे ही है, जैसे 2015 में हर क‍िसी की जुबान पर एक ही सवाल था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? कुछ वैसे ही 2024 में लोगों के मन में यही सवाल गूंज रहा है कि प्रधानजी पर गोली किसने चलवाई? 'पंचायत' वेब सीरीज से जुड़े लोगों से जब इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि इसका जवाब केवल स्क्रिप्ट राइटर के पास है। सीरीज से जुड़े लोगों का कहना है कि 'पंचायत' के सीजन 4 की स्क्रिप्ट अभी नहीं लिखी गई है। अब यह तो राइटर ही बता पाएंगे कि उन्होंने आगे की कहानी में क्या सोचा है। तो क्‍या इस क‍िरदार ने चलवाई प्रधान जी पर गोली?हालांकि पंचायत से जुड़े लोग ये जरूर बताते हैं कि अगर आपने ध्यान से 'पंचायत 3' देखी होगी तो ध्यान दिया होगा कि इसमें एक नए कैरेक्टर सांसद जी से इंट्रोड्यूस कराया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधान जी पर गोली चलावाने का काम सांसद ने किया होगा। सांसद ने चलवाई प्रधान जी पर गोली?अनुमान यही है कि सीजन 4 में सांसद का कैरेक्टर और भी स्ट्रांग होने वाला है। क्योंकि सीजन 3 में सांसद को कहते हुए दिखाया गया है- 'राजनीति पहलवानी की तरह नहीं है, शतरंज की तरह खेली जाती है।' इसलिए माना जा रहा है कि असली राजनीति 'पंचायत 4' में खेली जा सकती है और उसकी शुरुआत प्रधान जी पर गोली चलवाने के खुलासे के साथ शुरू हो सकती है। प्रधान जी ने खुद चलवाई अपने ऊपर गोली?'पंचायत 3' में विधायक की रेप्युटेशन पहले ही बेहद खराब हो चुकी है। इससे पार्टी को भी और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। सांसद ऐसा क्यों नहीं सोच सकते कि शतरंज के खेल में अब वजीर को बदलने का समय आ चुका है। दूसरा एंगल यह भी है कि सांसद के साथ मिलकर खुद प्रधान ने अपने ऊपर गोली चलवा ली हो। क्योंकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इतनी नजदीक से शूटरों ने गोली चलाई पर उनका निशाना चूक गया। वह सीधा प्रधान जी की छाती पर भी गोली मार सकते थे। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फुलेरा की राजनीति में सांसद और प्रधान ने मिलकर यह खेल खेला होगा। इतना तो साफ है कि सीजन-4 में विधायक को हर मोर्चे पर प्रधान जी चुनौती देने वाले हैं। यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि 'पंचायत' के पहले सीजन में प्रधान जी कहते दिखते हैं कि हमें सरदार पटेल जैसा बनना है। ऐसे में संभावना है कि प्रधान जी अगले सीजन में गांव से आगे बढ़कर दिल्ली की राजनीति करते भी दिख सकते हैं। सचिव जी लड़ सकते हैं विधायकी का चुनाव'पंचायत 3' के आखिर में दिखाया गया है कि विधायक के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में सचिव जी पर मुकदमा हो जाता है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि सचिव जी की सरकारी नौकरी चली जाएगी। साथ ही उनका एमबीए करने का सपना भी चूरचूर हो सकता है। ऐसे में संभावना है कि प्रधान जी और सांसद के सहयोग से सचिव जी अब आगे विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। विधायक की रेपुटेशन खराब होने के चलते उनकी बेटी चुनाव में उतर सकती है। ऐसे में संभावना है कि 'पंचायत 4' में सचिव जी और विधायक की बेटी के बीच विधायकी का चुनाव होता दिख सकता है। विधायक की बेटी ने चलवाई प्रधान जी पर गोली?एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि विधायक की बेटी ने प्रधान जी पर गोली चलवाई होगी। दरअसल 'पंचायत 3' में आपने गौर क‍िया होगा कि शांति वार्ता के दौरान कबूतर उड़ाने के दौरान विधायक के हाथों उसकी मौत की घटना होती है। इस घटना के दौरान विधायक की बेटी भी वहां मौजूद रहती है। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि हो सकता है कि पिता के अपमान का बदला लेने के लिए विधायक की बेटी ने प्रधान जी पर गोली चलवाई हो। कुल मिलाकर बात यह है कि 'पंचायत 4' में कहानी नई करवट लेगी। कई राज़ खुलेंगे। सीरीज में जि‍तेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक से लेकर चंदन रॉय तक के किरदार को खूब पसंद किया गया है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से 'पंचायत 4' को लेकर कोई आध‍िकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन समझा जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसकी स्‍क्रिप्‍ट फाइनल हो जाएगी और फिर अगले साल 2025 में शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now