भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ चुका है कि युद्ध के हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है, और हर अटैक को नाकाम कर रही है। जिस तरह से सेना पाकिस्तान को धूल चटा रही है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है और सैनिकों के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने भी भारतीय सेना को सलाम किया और आभार जताया कि कैसे इस मुश्किल वक्त में जवान देश की रक्षा कर रहे हैं। अनुष्का के पापा खुद करगिल की लड़ाई लड़ चुके हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था।अनुष्का शर्मा के पापा अजय कुमार शर्मा आर्मी में कर्नल थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। पर करगिल युद्ध के दौरान की पिता से जुड़ी यादें और मां का हाल आज भी अनुष्का को याद है। उस समय को याद कर वह आज भी डर जाती हैं। अनुष्का के पिता साल 1982 से लेकर रिटायर होने तक हर बड़े आर्मी ऑपरेशन का हिस्सा रहे। करगिल युद्ध के अलावा वह ऑपरेशन ब्लू स्टार में भी शामिल थे।
11 साल की थीं अनुष्का, करगिल युद्ध में लड़ रहे थे पापाअनुष्का ने साल 2012 में 'ईटाइम्स' को बताया था कि जब उनके पिता अजय कुमार शर्मा ने करगिल का युद्ध लड़ा, तो वह सिर्फ 11 साल की थीं। उस वक्त उनमें इतनी समझ नहीं थी कि स्थिति की गंभीरता को समझ सकें। पर उन्हें अच्छे से याद है कि उस वक्त घर का माहौल कैसा था और जब पापा फोन करते थे तो क्या बातें होती थीं।
मां को देख डर जाती थीं अनुष्का, हर वक्त न्यूज चैनल चालूअनुष्का शर्मा ने कहा था, 'करगिल युद्ध इमोशनली हमारे लिए बहुत ही कठिन युद्ध था। मैं उस समय बहुत छोटी थी, लेकिन मैं मां को देखकर डर जाती थी। वह पूरे दिन न्यूज चैनल चालू रखती थीं और जब किसी के हताहत होने की घोषणा होती थी तो वह दुखी हो जाती थीं।'
पापा फोन करते तो ये सब बातें करती थीं अनुष्काअनुष्का ने आगे बताया था, 'जब मेरे पापा फोन करते थे, तो वह ज्यादा कुछ नहीं कह पाते थे, लेकिन मैं अपने स्कूल, बॉयफ्रेंड और बाकी सब चीजों के बारे में बात करती रहती थी, बिना यह महसूस किए कि वह युद्ध लड़ रहे हैं। मुझे यह कहने में गर्व होता है कि मैं एक एक्टर होने से भी ज्यादा एक सेना अधिकारी की बेटी हूं।'

You may also like
'जेल में हो गई पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या'- आग की तरह फैल रही खबर….
कुत्ता करता था ये गंदी हरकत, बीवी की शिकायत के बाद पति ने किया ये काम; देखें वीडियो!….
जिस राफेल ने आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, वो एक मिशन में कितना तेल खर्च करता है?….
अलर्ट और ब्लैकआउट के बीच मिली लावारिस कार, डेढ़ घंटे से स्टार्ट थी गाड़ी….
सीजफायर से खुश नहीं हैं ओवैसी, कहा - पहलगाम के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई...