India
Next Story
Newszop

BJP प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना को हराने वाले सुरिंदर चौधरी को डिप्टी CM बना उमर अब्दुल्ला ने दिया क्या संदेश?

Send Push
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने। एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में अब्दुल्ला और उनके मंत्रिपरिषद को पद की शपथ दिलाई। मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जावीद अहमद डार, डीएच पोरा से सकीना इटू और सुरिंदर कुमार चौधरी को भी एलजी सिन्हा ने कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। छंब विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली कैबिनेट में जगह दी गई। सबसे ज्यादा चर्चा सुरिंदर कुमार चौधरी को लेकर हो रही है।सुरिंदर कुमार चौधरी को जम्मू-कश्मीर का उप मुख्यमंत्री बनाकर उमर अब्दुल्ला ने बड़ा संदेश दिया है। इस बार नैशनल कॉन्फ्रैंस ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। 48 जीते विधायकों में से महज दो हिंदू प्रत्याशी ही जीते। हिंदू-मुस्लिम सौहार्द का संदेशउमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी धार्मिक आधार पर लोगों को बांट रही है। उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा था कि सरकार का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के बीच मतभेदों को कम करना और हिंदुओं में विश्वास पैदा करना होगा। उमर अब्दुल्ला ने दिया था यह बयानउमर अब्दुल्ला ने चुनाव जीतने के बाद कहा था, 'हमें जम्मू और कश्मीर के बीच पैदा किए गए मतभेदों को कम करना होगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि वहां (जम्मू) के हिंदुओं को हम पर यह भरोसा हो कि हम उनके बारे में उसी तरह सोचेंगे जैसे कश्मीर के बारे में सोचते हैं।' उन्होंने कहा था कि हम दोनों क्षेत्रों के बीच कोई भेदभाव नहीं करेंगे। इससे क्या फर्क पड़ता है कि उन्होंने हमें वोट नहीं दिया। उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। उमर अब्दुल्ला के एक तीर से दो निशानेनेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू क्षेत्र में उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी उन्हें अपेक्षा थी। सबसे ज्यादा सीटें उन्हें कश्मीर में मिलीं और बीजेपी को जम्मू से सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। ऐसे में जम्मू क्षेत्र में पैठ बनाने और हिंदुओं को यह विश्वास दिलाने के लिए कि जम्मू-कश्मीर की सरकार उनके लिए भी बराबर से काम करेगी, उमर अब्दुल्ला ने सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया है। सुरिंदर चौधरी का विधानसभा क्षेत्र नौशेरा जम्मू इलाके में ही आता है। सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाकर उमर अब्दुल्ला ने हिंदुओं और जम्मू क्षेत्र दोनों को साधने की कोशिश की है। यह संदेश देना चाहा है कि जम्मू-कश्मीर की सरकार मुस्लिम मुख्यमंत्री और हिंदू डिप्टी सीएम मिलकर चलाएंगे।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now