Next Story
Newszop

पाकिस्तान हमले पर वाट्सएप स्टेटस लगाना और वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा, दो सगे भाइयों सहित एक दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार

Send Push
जयपुर: राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पिछले तीन दिन से बने तनाव के हालात के बीच भी कई सिरफिरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ लोग भड़काऊ पोस्ट वाट्सअप स्टेटस पर लगा रहे हैं तो कोई प्रतिबंधित क्षेत्र की फोटोग्राफी करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट लगाने और प्रतिबंधित क्षेत्र के फोटो वीडियो शेयर करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी कुछ सिरफिरे लगातार हरकतें कर रहे हैं। ऐसे सिरफिरों के खिलाफ पुलिस की ओर से त्वरित एक्शन भी लिया जा रहा है। दो सगे भाइयों सहित एक दर्जन से ज्यादा सिरफिरों को अलग अलग जिलों में गिरफ्तार किया गया है। बाड़मेर, चूरू और जालोर में 3 गिरफ्तारबाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि सोशल मीडिया पर सेना के मूवमेंट के वीडियो वायरल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के पुनियो का तला हाल बाड़मेर निवासी जीया राम मेघवाल पुत्र तुलसाराम (22) को गिरफ्तार कर लिया। चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी भड़काउ पोस्ट करने के मामले में एक युवक आसिफ खान पुत्र उमेद खान (22) निवासी बजरागसर थाना सरदारशहर को गिरफ्तार किया है। चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि जिले की साईबर डेस्क टीम द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने मौजूदा तनाव के मध्यनजर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार टेक्निकल गश्त की जा रही है। इस दौरान आरोपी आसिफ द्वारा की गई पोस्ट संज्ञान में आई जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। सीमा पर तनाव के बीच भ्रामक पोस्ट लगाने पर जालोर की भीनमाल पुलिस ने विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया है। विक्रम द्वारा की गई पोस्ट में आसमान में 50 से 60 अज्ञात एरियल कंपोनेंट्स (तारे) उत्तर से दक्षिण की ओर जाते दिखाई दे रहे थे। इस पोस्ट के साथ हैशटैग इंडो पाक वार लिखकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया है। गंगानगर में दो सगे भाइयों सहित 3 गिरफ्तारगंगानगर के घमूड़वाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी भड़काऊ, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली और अलगाववादी स्टेटस लगाने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी प्रदीप सिंह और लवप्रीत सिंह दोनों सगे भाई है। डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि शुक्रवार को दो भाइयों को पाकिस्तान के झंडे और सेना के टैंक-हेलीकॉप्टर वाला पाकिस्तान के समर्थन का वीडियो वाट्सएप स्टेटस लगाया था। इससे पहले सूरतगढ़ में ड्रोन कैमरे से ब्लैकआउट की रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने पर वार्ड 6 निवासी यश सोनी को गिरफ्तार किया। जैसलमेर में 9 युवक गिरफ्तारजैसलमेर जिले की थाना सदर, कोतवाली और पोकरण पुलिस ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के पास सन्दिग्ध गतिविधि पाए जाने पर 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमे से एक आरोपी से विभिन्न एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ की जा रही है। जैसलमेर एसपी एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पांच जैसलमेर, तीन बाड़मेर और एक बिहार का रहने वाला है। तीनों थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मनाथ जोगी पुत्र नाथू नाथ (21) निवासी देवातू थाना देचू जिला फलौदी हाल चांदन थाना सदर, जीतु नाथ जोगी पुत्र खेरनाथ (27) निवासी चांदन थाना सदर जैसलमेर, रूपचंद ओड पुत्र गुलाबराम (44), लखुराम ओड पुत्र अमर (33) निवासी तोताराम की ढाणी थाना कोतवाली जैसलमेर, हरीश ओड पुत्र जैनाराम (19) निवासी रानीसर कॉलोनी थाना कोतवाली जैसलमेर, मनोहर राम ओड पुत्र नाराराम (19), उगाराम ओड पुत्र सवाई राम (20) निवासी धारवी जिला बाड़मेर, मोहम्मद रहमत पुत्र मोहम्मद कयामुदीन (22) निवासी बैल्लारी जिला कुमारखण्ड मेधपुरा बिहार एवं खेताराम मेगवाल पुत्र राजा राम निवासी आटी थाना बाडमेर ग्रामीण शामिल है।
Loving Newspoint? Download the app now