नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज भयंकर आग लग गई। दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित इस कॉलेज में लगी आग को बुझाने के लिए 11 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर हैं। फिलहाल इस आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए 11 दमकल की गाड़ियों को कॉलेज भेजा गया है। आग पर सुबह करीब 9.40 बजे काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग कॉलेज की पहली मंजिल पर लाइब्रेरी में लगी थी। उन्होंने बताया कि अब कूलिंग ऑपरेशन जारी है।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी हुई है और कई इलाकों में पारा काफी ऊपर चल रहा है। गर्मी के दिनों में दिल्ली में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। ये तो गनीमत रहा कि लाइब्रेरी में कोई नहीं था नहीं तो बड़ा जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। कॉलेज में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग ऐक्टिव हुआ। तुरंत ही दमकल की गाड़ियों को कॉलेज के लिए रवाना किया गया। दमकलकर्मियों की सतर्कता के कारण आग के ज्यादा फैलने से रोक लिया गया। गर्मी के दिनों में आग से बचने के लिए कई ऐहतियात बताए जाते हैं।गर्मी के दिनों में एसी में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। इसके कारण लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा प्रतिष्ठानों में आग रोकने वाले उपकरण भी लगाए जाने की जरूरत होती है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले समय में गर्मी बढ़ने ही वाली है।
You may also like
कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं पर हाईकोर्ट ने सरकार को घेरा, पुछा-- अबतक कानून क्यों नहीं बनाया गया ?
जोधपुर मथानिया चिकित्सालय में 12 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे का निधन, 25 साल से व्हीलचेयर पर थे, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
कोलकाता में फर्जी पासपोर्ट रैकेट में बड़ा खुलासा, 37 गैर-मौजूद लोगों के नाम पर जारी हुए पासपोर्ट
इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत याचिका पर एनआईए को हाई कोर्ट का नोटिस