ऐसा लगता था जैसे मैं कोई प्लेट में रखा हुआ फल हूं, जिसे लोग खाकर एक-दूसरे की तरफ बढ़ा देते हैं। उस वक्त मेरी उम्र महज 17 साल थी, जब प्रिंस एंड्रयू ने मेरे शरीर को नोंचा। हवस का खेल बाथरूम से शुरू हुआ और बेडरूम तक पहुंच गया। यह सब यहीं नहीं रुका बल्कि बार-बार हुआ।   
   
यह आपबीती उस लड़की की है, जिसके साथ किस्मत ने गंदा खेल खेला। रईसों द्वारा बुने गए सेक्स रैकेट के जाल में फंसी और प्रभावशाली लोगों ने उसके जिस्म को बार-बार नोंचा। इन्हीं में से एक था ब्रिटेन के राजा चार्ल्स का भाई प्रिंस एंड्रयू। एक दिन पहले ही इस अय्याश प्रिंस को शाही महल से बेदखल कर दिया गया है और उससे रॉयल का खिताब भी छीन लिया गया है। प्रिंस एंड्रयू की शर्मनाक गंदी हरकतें कभी दुनिया के सामने नहीं आती, अगर वर्जिनिया ज्यूफर ( Virginia Giuffre ) हिम्मत दिखाकर सेक्स स्कैंडल की पोल नहीं खोलती।
     
पिता से शोषण से शुरू हुई दर्दभरी दास्तांवर्जिनिया की किस्मत में बचपन से ही दर्द लिख दिए गए थे। महज 7 साल की उम्र में उसके सगे पिता ने शोषण किया। वो घर छोड़कर भागी तो बाहर लोगों ने बार-बार शोषण किया। फिर नाबालिग लड़कियों के शोषण का गंदा रैकेट चलाने वाले जेफरी एपस्टिन के चंगुल में फंस गई। ये वही शख्स था, जो ट्रंप समेत कई प्रभावशाली नेताओं, बिजनेसमैन और अन्य हस्तियों का खास माना जाता था। नाबालिग लड़कियों के शोषण के आरोप में दोषी पाया गया तो जेल में ही आत्महत्या कर ली।
     
    
   
   
इस शख्स ने मसाज के नाम पर वर्जिनिया को जिस्मफरोशी में धकेल दिया। इस दलदल से दूर भागकर उसने ऑस्ट्रेलिया में नई दुनिया बसा ली। लेकिन जब एपस्टिन के दूसरी लड़कियों को फंसाने के खुलासे हुए तो वो खुद को रोक नहीं पाई। उसने पुलिस और मीडिया के सामने सारे गंदे चिट्ठे खोल दिए। इन्हीं चिट्ठों में एक पन्ना प्रिंस एंड्रयू के नाम भी था।
   
17 की उम्र में प्रिंस एंड्रयू से मुलाकातबात 2001 की है, जब पहली बार उसकी मुलाकात एंड्रयू से हुई। एपस्टिन की खास गिसेन मैक्सवेल ने वर्जिनिया से कहा, 'जो तुम एपस्टिन के लिए करती हो, वही तुम्हें प्रिंस एंड्रयू के साथ करना है।' तब वर्जिनिया की उम्र महज 17 साल थी। लंदन के एक क्लब में एंड्रयू की पहली फरमाइश थी, 'डांस करके दिखाओ'। फिर एंड्रयू ने उसके शरीर से खेलना शुरू किया। फिर न्यूयॉर्क में एंड्रयू ने वर्जिनिया के साथ अपनी हवस बुझाई। तीसरी बार तो हद ही कर दी। एंड्रयू और एपस्टिन ने एक साथ कई लड़कियों का शोषण किया। इन्हीं में से एक थी वर्जिनिया। हालांकि एंड्रयू बार-बार इन सब से मुकरता रहा, लेकिन आखिरकार सच बाहर आ गया। उसकी वर्जिनिया के साथ फोटो वायरल हो गई।
   
    
   
   
पहले पिता फिर पति ने दिया दर्दऐसा लगता है कि वर्जिनिया की जिंदगी में जो भी पुरुष आया, वो सिर्फ उसे दर्द देने के लिए ही आया। पिता से शुरू हुआ दर्द का सफर पति तक कायम रहा। वो उसके साथ मारपीट करता। यहां तक कि जनवरी 2025 में भी उसे पति ने पीटा। आखिरकार उसने तलाक लिया।
   
आत्महत्या कर दुनिया को अलविदा कहावर्जिनिया ने बहुत ही कम उम्र से जो शोषण झेला, उसका असर उस पर दिखने लगा था। न सिर्फ उसका शरीर बल्कि मानसिक तौर पर भी उसके लिए नई चुनौतियां खड़ी हो रही थीं। 31 मार्च, 2025 में उसने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि एक एक्सीडेंट के बाद जांच में पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और उसके पास जीने के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं।
   
    
   
   
जिंदगी की चुनौतियों से लड़ते-लड़ते वो इतना थक गई कि महज 41 साल की उम्र में 25 अप्रैल, 2025 को सुसाइड कर ली। मौत के बाद इसी महीने उसकी आत्मकथा Nobody's Girl: A Memoir of Surviving Abuse and Fighting for Justice रिलीज हुई है, जिसमें उसने सारा दर्द बयां किया है।
यह आपबीती उस लड़की की है, जिसके साथ किस्मत ने गंदा खेल खेला। रईसों द्वारा बुने गए सेक्स रैकेट के जाल में फंसी और प्रभावशाली लोगों ने उसके जिस्म को बार-बार नोंचा। इन्हीं में से एक था ब्रिटेन के राजा चार्ल्स का भाई प्रिंस एंड्रयू। एक दिन पहले ही इस अय्याश प्रिंस को शाही महल से बेदखल कर दिया गया है और उससे रॉयल का खिताब भी छीन लिया गया है। प्रिंस एंड्रयू की शर्मनाक गंदी हरकतें कभी दुनिया के सामने नहीं आती, अगर वर्जिनिया ज्यूफर ( Virginia Giuffre ) हिम्मत दिखाकर सेक्स स्कैंडल की पोल नहीं खोलती।
पिता से शोषण से शुरू हुई दर्दभरी दास्तांवर्जिनिया की किस्मत में बचपन से ही दर्द लिख दिए गए थे। महज 7 साल की उम्र में उसके सगे पिता ने शोषण किया। वो घर छोड़कर भागी तो बाहर लोगों ने बार-बार शोषण किया। फिर नाबालिग लड़कियों के शोषण का गंदा रैकेट चलाने वाले जेफरी एपस्टिन के चंगुल में फंस गई। ये वही शख्स था, जो ट्रंप समेत कई प्रभावशाली नेताओं, बिजनेसमैन और अन्य हस्तियों का खास माना जाता था। नाबालिग लड़कियों के शोषण के आरोप में दोषी पाया गया तो जेल में ही आत्महत्या कर ली।
इस शख्स ने मसाज के नाम पर वर्जिनिया को जिस्मफरोशी में धकेल दिया। इस दलदल से दूर भागकर उसने ऑस्ट्रेलिया में नई दुनिया बसा ली। लेकिन जब एपस्टिन के दूसरी लड़कियों को फंसाने के खुलासे हुए तो वो खुद को रोक नहीं पाई। उसने पुलिस और मीडिया के सामने सारे गंदे चिट्ठे खोल दिए। इन्हीं चिट्ठों में एक पन्ना प्रिंस एंड्रयू के नाम भी था।
17 की उम्र में प्रिंस एंड्रयू से मुलाकातबात 2001 की है, जब पहली बार उसकी मुलाकात एंड्रयू से हुई। एपस्टिन की खास गिसेन मैक्सवेल ने वर्जिनिया से कहा, 'जो तुम एपस्टिन के लिए करती हो, वही तुम्हें प्रिंस एंड्रयू के साथ करना है।' तब वर्जिनिया की उम्र महज 17 साल थी। लंदन के एक क्लब में एंड्रयू की पहली फरमाइश थी, 'डांस करके दिखाओ'। फिर एंड्रयू ने उसके शरीर से खेलना शुरू किया। फिर न्यूयॉर्क में एंड्रयू ने वर्जिनिया के साथ अपनी हवस बुझाई। तीसरी बार तो हद ही कर दी। एंड्रयू और एपस्टिन ने एक साथ कई लड़कियों का शोषण किया। इन्हीं में से एक थी वर्जिनिया। हालांकि एंड्रयू बार-बार इन सब से मुकरता रहा, लेकिन आखिरकार सच बाहर आ गया। उसकी वर्जिनिया के साथ फोटो वायरल हो गई।
पहले पिता फिर पति ने दिया दर्दऐसा लगता है कि वर्जिनिया की जिंदगी में जो भी पुरुष आया, वो सिर्फ उसे दर्द देने के लिए ही आया। पिता से शुरू हुआ दर्द का सफर पति तक कायम रहा। वो उसके साथ मारपीट करता। यहां तक कि जनवरी 2025 में भी उसे पति ने पीटा। आखिरकार उसने तलाक लिया।
आत्महत्या कर दुनिया को अलविदा कहावर्जिनिया ने बहुत ही कम उम्र से जो शोषण झेला, उसका असर उस पर दिखने लगा था। न सिर्फ उसका शरीर बल्कि मानसिक तौर पर भी उसके लिए नई चुनौतियां खड़ी हो रही थीं। 31 मार्च, 2025 में उसने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि एक एक्सीडेंट के बाद जांच में पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और उसके पास जीने के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं।
जिंदगी की चुनौतियों से लड़ते-लड़ते वो इतना थक गई कि महज 41 साल की उम्र में 25 अप्रैल, 2025 को सुसाइड कर ली। मौत के बाद इसी महीने उसकी आत्मकथा Nobody's Girl: A Memoir of Surviving Abuse and Fighting for Justice रिलीज हुई है, जिसमें उसने सारा दर्द बयां किया है।
You may also like
 - Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा
 - देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश
 - संस्कृत और तमिल भारत की आत्मा : योगी आदित्यनाथ
 - फिल्मीˈ दुनिया से गुम होकर सड़क पर आ गया स्टार, अब टैक्सी चलाकर काट रहा है जिंदगी﹒
 - मांˈ का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल﹒




