इसी मुद्दे को समझाते हुए एनएलपी प्रैक्टिशनर पुष्पा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कहानी शेयर की है। इसमें उन्होंने एक 12 साल के लड़के का जिक्र किया है, जिसे उसके पिता के एक व्यवहार ने अंदर तक तोड़ दिया। आखिर पापा ने ऐसा क्या किया और उस बच्चे पर इसका क्या असर हुआ चलिए सब कुछ जानते हैं विस्तार से।
सभी तस्वीरें-सांंकेतिक
खुद स्कूल के लिए तैयार हो गया बच्चा

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में पुष्पा ने 12 साल के एक लड़के की कहानी बताई। वह लिखती हैं कि उस दिन बच्चे को स्कूल के लिए सुबह जगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ी। वह खुद ही उठ गया, तैयार हुआ। मम्मी से टिफिन के लिए जिद भी नहीं की, जो मिला लिया और लेकर स्कूल चला गया।
बस दूसरे बच्चों के हाथ और गाल देखता रहा

पुष्पा आगे बताती हैं कि जब वह लड़का घर से निकलकर बस स्टॉप तक पहुंचा, तो रास्ते में उसे अपने जैसे कई और बच्चे दिखाई दिए। वह बार-बार उनके गाल और हाथों को देख रहा था। उसके मन में सिर्फ एक ही सवाल घूम रहा था कि ‘क्या इनके पापा भी इन्हें मारते होंगे?’
डर लगता है कहीं फिर न थप्पड़ पड़ जाए
पुष्पा शर्मा कहती हैं कि अब वह 12 साल का लड़का अपने ही पापा से डरने लगा है। पापा सामने आते ही उसके मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि ‘कहीं फिर से थप्पड़ न पड़ जाए।’ अब वह उनकी मौजूदगी में मम्मा से भी कोई जिद भी नहीं करता। बाहर से देखकर लगता है जैसे वह अचानक बड़ा हो गया हो, मगर सच्चाई यह है कि वह अभी बड़ा बनना ही नहीं चाहता।
अब मैं बहुत डर गया हूं पापा से

एक्सपर्ट कहती हैं कि मम्मा, आप पापा को समझाओ न… ‘मैं उनसे दूर नहीं जाना चाहता। मैं उनके साथ खेलना चाहता हूं, बातें करना चाहता हूं, कहानियां सुनना चाहता हूं। लेकिन अब क्या करूं… मैं उनसे बहुत डर गया हूं।’
यहां देखिए पूरा वीडियो
पैरेंट्स का गुस्सा बच्चों की पर्सनैलिटी को करता है प्रभावित
एनएलपी प्रैक्टिशनर अपनी पोस्ट के अंत में लिखती हैं कि 12 साल जैसे छोटे बच्चे जरा-सी बात पर भी बहुत दुखी हो जाते हैं। ऐसे में माता-पिता का गुस्सा या फिर मार-पीट उनके दिल और दिमाग पर गहरी चोट छोड़ सकती है, जो उनकी पूरी पर्सनैलिटी को प्रभावित करती है। इसलिए पैरेंट्स ऐसी गलती बिल्कुल न करें।
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
मिल रहे हैं ये 5` संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को मिल सकता है आराम
पथरी का जड़ से इलाज!` ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द
BJP ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा- ये धमाका नहीं केवल ड्रामा कर सकते हैं
शबाना आजमी के 75वें जन्मदिन पर उर्मिला मातोंडकर और दिव्या दत्ता ने लुटाया प्यार, बोलीं- मैं अपने प्यार को...