Top News
Next Story
Newszop

SSC CHSL Final Answer Key 2024: एसएससी सीएचएसएल फाइनल आंसर की जारी, सीधे ssc.gov.in से देखें अपना स्कोर

Send Push
SSC CHSL Final Answer Key 2024 Out: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल टियर 1 फाइनल आंसर की जारी कर दी है। ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी SSC CHSL Tier 1 उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही खबर में CHSL Final Answer Key 2024 Download करने का सीधा लिंक भी दिया गया है। SSC CHSL Answer Key PDF 2024: यहां देखें बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित कराई थी। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। वहीं कंबाइंड हायर सेकेंडरी की इस परीक्षा की आंसर की 18 जुलाई को ही जारी कर दी गई थीं। वहीं अब सीएचएसएल फाइनल आंसर की जारी हो गई हैं। एसएससी सीएचएसएल प्रोविजनल आंसर की पर ली गई, आपत्तियों के बाद आयोग ने फाइनल आंसर की जारी कर दी हैं। SSC CHSL Final Answer key 2024 PDF Download Link How to check SSC CHSL Tier 1 Final Answer Key: कैसे देखें उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स की चरणों के जरिए फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर सीएचएसएल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन के सामने पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
SSC CHSL Exam 2024 Dates: मार्क्स भी जारी एसएससी ने सीएचएसएल टियर 1 फाइनल आंसर की के साथ परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के विषयवार अंक भी घोषित कर दिए हैं। ऐसे में उम्मीदवार देख सकते हैं कि उनके किस विषय में कितने अंक रहे हैं। बता दें कि अभ्यर्थी 6 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट से अपने अंक डाउलोड कर सकते हैं। इसके बाद आंसर की देखने का लिंक डिएक्टिवेट हो जाएगा। वहीं SSC CHSL Tier II Exam 2024, 18 नवंबर को आयोजित होगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now