लखनऊ: पुलिस की नौकरी कितनी चुनौतियों से भरी है, इसके बारे में हर कोई जानता है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को राहत भरी खबर दी है। पुलिस विभाग में कार्यरत पति और पत्नी को अब एक ही जिले में तैनात किया जाएगा। डीजीपी ने बुधवार को इस संबंध में महत्वपूर्ण आदेश दिया है। इस आदेश के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों के पति या पत्नी भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें अब एक ही जिले में तैनाती दी जा सकती है। यह फैसला अनुकंपा नीति के तहत लिया गया है। इसका मकसद पुलिसकर्मियों के पारिवारिक जीवन को सरल बनाना है। बेसिक शिक्षक भी उठा रहे ये मांगआपको बता दें कि एक दिन पहले बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों ने लखनऊ में धरना दिया था। उनकी मांग थी कि बगैर शर्त पति और पत्नी दोनों को एक ही जिले में तैनाती दी जाए। अलग जिलों में रहने के कारण शिक्षकों को पारिवारिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय पर अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है।
You may also like
MI vs DC, Play of the Day: दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट लेकर मिचेल सैंटनर बने मुंबई की जीत के हीरो
Indusland Bank में 3 महीने से चल रहा था गड़बड़ झाला, अब खुलासे में 150 करोड़ तक की घोटाले की पुष्टि...
इंदौर में सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा: गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड की पैंट उतार चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
'एक देश, एक नीति' के साथ चीन-अफ्रीका सहयोग के लिए 'दस साझेदार कार्यवाहियां'
भाजपा की लोकप्रियता बढ़ने से घबरा गई कांग्रेस : प्रकाश एस राघवचार