मुंबई/पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी (राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी) के विधायकों की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी के दो धड़ों के पुनर्मिलन की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने मीडिया में चल रही ऐसी सभी अटकलों को बेबुनियाद बताया। वहीं राज्य एनसीपी अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि पुनर्मिलन का कोई प्रस्ताव नहीं है। विधायकों की बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा तक नहीं हुई। शरद पवार के बयान से शुरू हुई थीं अटकलेंपिछले सप्ताह शरद पवार ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी का एक वर्ग अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ फिर से हाथ मिलाने के पक्ष में है, जिससे दोनों गुटों के एक होने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, पवार सीनियर ने यह भी कहा था कि इस तरह के निर्णयों में वे प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हैं और इस पर उनकी बेटी सुप्रिया सुले तथा अजित पवार के बीच बातचीत होनी चाहिए। पिछले कुछ हफ्तों में शरद पवार और अजित पवार कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में साथ नजर आए, जिससे इन अटकलों को और बल मिला। हालांकि, अजित पवार धड़े के एक वरिष्ठ नेता ने साफ किया kf हमारे किसी भी नेता का न तो शरद पवार से और न ही एनसीपी (एसपी) के किसी पदाधिकारी से कोई संपर्क है। पुणे एनसीपी में बड़ा फेरबदल तय, दीपक मनकर का इस्तीफापुणे शहर में एनसीपी (अजित पवार गुट) की इकाई में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल होना तय माना जा रहा है। पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मनकर ने जालसाजी के एक मामले में दर्ज FIR के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। मनकर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मनकर का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब मनपा चुनावों की तैयारियों के लिए समय कम बचा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अब नए शहर अध्यक्ष के लिए पूर्व महापौर दत्ता धनकवाड़े, वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, या हडपसर के विधायक चेतन तुपे में से किसी एक को जिम्मेदारी दी जा सकती है। एनसीपी (एसपी) में भी बदलाव के संकेतउधर, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) में भी बड़े संगठनात्मक बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, फ्रंटल सेल संगठनों के अधिकांश प्रमुखों को बदला जा सकता है। एक वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि कई विधायक अब अजित पवार के साथ जुड़ने की वकालत कर रहे हैं ताकि उनके राजनीतिक भविष्य बेहतर हो सकें।
You may also like
Rajnath Singh taunt Pakistan: 'जहां से पाकिस्तान खड़ा होता है वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कसा आतंक को मदद देने वाले मुल्क पर तंज
शिक्षिका की शर्मनाक करतूत, 13 साल के छात्र के साथ संबंध, गर्भवती होने पर कोर्ट का बड़ा फैसला
Web series update : पुलकित सम्राट ने पूरी की 'ग्लोरी' की शूटिंग, पत्नी कृति खरबंदा संग टीम ने जमकर किया सेलिब्रेशन
Rajasthan: तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, सशस्त्र बलों को दी बधाई
हीट वेव में अस्थमा का खतरा? फेफड़ों को ऐसे रखें सुरक्षित!