नई दिल्ली: टाटा पावर कंपनी (TPCL) महाराष्ट्र के पुणे में शिरवटा में एक बड़ा पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) लगाने जा रही है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह जानकारी टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि शिरवटा प्रोजेक्ट का काम अगले साल जुलाई में शुरू होगा। इसे पूरा होने में पांच साल लगेंगे। उन्होंने कहा, 'हम 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और इसका फाइनेंसिंग 70:30 के डेट-इक्विटी रेशियो से होगा।'
पिछले साल टाटा पावर और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत राज्य में दो बड़े पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे, जिनकी कुल क्षमता 2800 MW होगी। इनमें से एक प्रोजेक्ट पुणे के शिरवटा में 1800 MW का होगा और दूसरा रायगढ़ के भिवपुरी में 1000 MW का। यह प्रोजेक्ट टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा विकसित किया जा रहा है और वर्तमान में उसी के स्वामित्व में है। भिवपुरी प्रोजेक्ट के बारे में टाटा पावर ने बताया कि वे अभी कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों से बात कर रहे हैं। अगले छह महीनों में उन्हें इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा।
क्या होता है पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट?पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) एक तरह की बैटरी की तरह काम करता है। जब बिजली सस्ती होती है, तो यह पानी को नीचे से ऊपर वाले टैंक में पंप करके स्टोर कर लेता है। जब बिजली की मांग बढ़ती है और महंगी होती है, तो इस स्टोर किए हुए पानी को टरबाइन से गिराकर बिजली बनाई जाती है। यह ग्रिड को स्थिर रखने में मदद करता है।
कंपनी के शेयर में आई गिरावटकंपनी के इस फैसले के बाद भी टाटा पावर का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को यह शेयर 408.40 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह गिरावट के खुला और दिन के कारोबार में इसमें ज्यादा तेजी नहीं आई। मंगलवार को यह शेयर 1.87% की गिरावट के साथ 400.75 रुपये पर बंद हुआ। आज बुधवार को शेयर मार्केट में गुरु नानक जयंती के कारण बंद है।
पिछले साल टाटा पावर और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत राज्य में दो बड़े पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे, जिनकी कुल क्षमता 2800 MW होगी। इनमें से एक प्रोजेक्ट पुणे के शिरवटा में 1800 MW का होगा और दूसरा रायगढ़ के भिवपुरी में 1000 MW का। यह प्रोजेक्ट टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा विकसित किया जा रहा है और वर्तमान में उसी के स्वामित्व में है। भिवपुरी प्रोजेक्ट के बारे में टाटा पावर ने बताया कि वे अभी कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों से बात कर रहे हैं। अगले छह महीनों में उन्हें इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा।
क्या होता है पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट?पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) एक तरह की बैटरी की तरह काम करता है। जब बिजली सस्ती होती है, तो यह पानी को नीचे से ऊपर वाले टैंक में पंप करके स्टोर कर लेता है। जब बिजली की मांग बढ़ती है और महंगी होती है, तो इस स्टोर किए हुए पानी को टरबाइन से गिराकर बिजली बनाई जाती है। यह ग्रिड को स्थिर रखने में मदद करता है।
कंपनी के शेयर में आई गिरावटकंपनी के इस फैसले के बाद भी टाटा पावर का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को यह शेयर 408.40 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह गिरावट के खुला और दिन के कारोबार में इसमें ज्यादा तेजी नहीं आई। मंगलवार को यह शेयर 1.87% की गिरावट के साथ 400.75 रुपये पर बंद हुआ। आज बुधवार को शेयर मार्केट में गुरु नानक जयंती के कारण बंद है।
You may also like

कौन हैं शरद अग्रवाल, जिन्हें Tesla India को भारत में निखारने की मिली है जिम्मेदारी

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची भारत की चैंपियन टीम, वर्ल्ड कप जीतने के बाद की मुलाकात... व्हीलचेयर पर पहुंची प्रतिका रावल

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चल रही बातचीत से व्यापार, निवेश और इनोवेशन के संबंधों को बढ़ाने का रास्ता खुलेगा : पीयूष गोयल

AUS vs IND 4th T20: क्या पूरी तरह फिट हो गए हैं Nitish Kumar Reddy? टीम इंडिया के कोच ने खुद दिया जवाब

गुजरात आने वाले टूरिस्ट अब आसानी से छलका पाएंगे जाम, मोबाइल एप से कुछ मिनटों में मिलेगा शराब परमिट




