Next Story
Newszop

बिहार का मौसम, 23 अगस्त: पटना- गयाजी, नवादा सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

Send Push
पटना: बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आ रही है। इसके चलते अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। बीते शुक्रवार को पटना, आरा, जमुई, सुपौल और औरंगाबाद में तेज बारिश हुई थी।





गया, नवादा सहित इन जिलों में अति भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों से गुजर रही है। इसलिए प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि कैमूर, औरंगाबाद, गयाजी और नवादा जिलों में आज अति भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिले के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।



शुक्रवार को भी हुई थी झमाझम बारिश

बता दें, शुक्रवार को पटना और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। नालंदा में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। पिछले 24 घंटों में भोजपुर में सबसे ज्यादा 140 एमएम बारिश हुई। पूर्वी चंपारण में 139 एमएम, रोहतास में 85 एमएम, गया में 67 एमएम और सिवान में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई। हालांकि, मानसून सीजन में अब तक बिहार में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है।



image

15 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज भोजपुर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया में भारी बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा और वज्रपात की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।



उत्तर और पूर्वी बिहार में राहत

हालांकि उत्तर और पूर्वी बिहार के लिए आज राहत है। दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में फिलहाल कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। यहां मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

Loving Newspoint? Download the app now