Top News
Next Story
Newszop

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली, पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली, आनंद विहार में AQI 400 पार

Send Push
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी ‘खराब’ श्रेणी में रही और कुछ निगरानी केंद्रों ने इसका स्तर ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया। दिल्ली के प्रदूषण में परिवहन से होने वाले उत्सर्जन का करीब 19.2 फीसदी हिस्सा है। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना है। पड़ोसी राज्यों में जल रही परालीसैटेलाइट से मिले डेटा के अनुसार, बुधवार को पराली जलाने के पंजाब में 99, हरियाणा में 14, उत्तर प्रदेश में 59 और दिल्ली में एक मामले सामने आए। सर्दियों के करीब आने के साथ ही दिल्ली के निवासियों को वायु गुणवत्ता में गिरावट का असर महसूस होने लगा है, क्योंकि बुधवार को तड़के चार बजे एक्यूआई 230 दर्ज किया गया। 430 तक पहुंच गया एक्यूआईआईटीओ, चांदनी चौक और लोधी रोड स्थित मौसम निगरानी केंद्र पर वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही। आनंद विहार में एक्यूआई 430 के गंभीर स्तर पर पहुंच गया, जबकि मुंडका स्टेशन ने 327 के 'बहुत खराब' स्तर की सूचना दी। कल कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now