अगली ख़बर
Newszop

ये गेंदबाजी नहीं जादूगरी है... कुलदीप यादव ये क्या कर दिया, गेंद कहां पड़ी कहां निकली? बल्लेबाज सिर हिलाता रह गया

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 518 रन लगाए। जवाब में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को झकझोर कर रख दिया। खासकर उन्होंने जिस तरह से वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप का विकेट झटका उसने हर किसी को हैरान कर दिया।

कुलदीप यादव ने किया कमालतीसरे दिन भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप को बोल्ड कर दिया। यह विकेट खेल के पहले सेशन में गिरा जब वेस्टइंडीज की टीम फॉलो-ऑन से बचने की कोशिश कर रही थी। कुलदीप की इस खतरनाक गेंद ने क्रिकेट जगत में खूब वाहवाही बटोरी। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की शुरुआत 140 के स्कोर से की थी जिसमें शाई होप और तेविन इमलाच क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाज साझेदारी बनाने और टीम को फॉलो-ऑन से बचाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन कुलदीप यादव ने दिन का पहला विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। इस विकेट के साथ ही वेस्टइंडीज की आधी टीम 156 रन पर पवेलियन लौट गई।



गेंदबाज या जादूगर कुलदीप?

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप को आउट किया। कुलदीप ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जो थोड़ी सी बाहर की ओर घूमी और फिर सीधी हो गई। शाई होप को लगा कि गेंद अंदर की ओर घूमेगी इसलिए उन्होंने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन वह गेंद की लाइन से चूक गए। गेंद सीधे उनके ऑफ स्टंप से जा टकराई और होप को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 57 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए थे। यह लगातार 31वीं टेस्ट पारी थी जिसमें शाई होप 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव खुशी से उछल पड़े और हवा में मुक्का भी मारा।

शाई होप का कुलदीप यादव के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन हमेशा से ही निराशाजनक रहा है। उन्होंने कुलदीप के खिलाफ 6 पारियों में सिर्फ 44 रन बनाए हैं जबकि 75 गेंदें खेली हैं। कुलदीप ने उन्हें तीन बार आउट किया है जिसमें उनका औसत 14.66 रहा है और स्ट्राइक रेट 58.66 रहा है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें