Top News
Next Story
Newszop

कभी नेता पुत्र पीट दे रहे हैं, तो कहीं मामूली कार चालक बोनट पर घसीट दे रहा है, MP पुलिस क्यों है इतनी बेबस और लाचार?

Send Push
भोपाल: मध्य प्रदेश की पुलिस की हालत खराब है। पुलिस लाचार और बेबस दिख रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी कोई नेता का बेटा पीट देता है तो कभी कोई मामूली कार चालक पुलिस वाले को बोनट पर बैठाकर कई किमी तक दौड़ा देता है।दरअसल, पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसको देखकर ऐसा लगता है कि एमपी पुलिस बेबस और लाचार है। नेताओं के बेटे तो पिटते ही थे, अब मामूली अपराधी भी पुलिस वालों को नहीं छोड़ रहे हैं। हम यह बात इसलिए कह रहें क्योंकि पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाओं के वीडियो वायरल हुए हैं। ग्वालियर में एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक कार चालक ने एक ट्रैफिक पुलिस को टक्कर मार दी, फिर उसे बोनट पर बैठाकर कई किमी तक घसीट कर ले गया। वह ट्रैफिक पुलिस का जवान चौराहे पर चेकिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि कार पर नंबर भी लगा था। दिग्विजय के भतीजे ने की थी बदतमीजीकुछ दिनों पहले राघौगढ़ में दिग्विजय सिंह के भतीजे ने एक पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी की थी। वह एक महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिसकर्मियों से बहस कर रहा था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दिख रहा था कि वह एक हाथ में सिगरेट लिया है और कुर्ते का बटन खुला हुआ है। वह महिला अधिकारी के मुंह पर धुंआ भी छोड़ रहा था। इस घटना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। बीजेपी नेता ने जड़ा दिया था थप्पड़वहीं कुछ दिनों पहले मैहर में एक बीजेपी नेता ने एक पुलिस वाले के साथ मारपीट कर दी थी। जिले में चल समारोह के दौरान वार्ड नंबर 12 की पार्षद अर्चना चौरसिया के पति अरुण चौरासिया ने एक चल समारोह के दौरान बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ दिया था। बताया जा रहा था कि अरुण शराब के नशे में धुत था। युवक ने फाड़ दी थी वर्दीइंदौर में भी एक महीने पहले एक पुलिस वाले से मारपीट की गई थी। एमजी रोड स्थित नगर निगम चौराहे पर एक ट्रैफिक पुलिस के एसआई और एक युवक के बीच जमकर मारपीट हुई थी। युवक ने पुलिस वाले की कॉलर पकड़कर घसीटा और उसकी वर्दी भी फाड़ दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने की थी कार्रवाईबता दें कि इन सब घटनाओं के बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जब पुलिस खुद की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो जनता की क्या सुरक्षा करेगी। हालांकि इन सभी घटनाओं में बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई भी है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now