Top News
Next Story
Newszop

Bihar: 'यही रात अंतिम यही रात भारी', बृज बिहारी हत्याकांड में उम्रकैद काटने जाएंगे मुन्ना शुक्ला, आत्मसमर्पण की तैयारी

Send Push
पटना: बिहार के चर्चित हत्याकांड में शुमार मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला अब सरेंडर करेंगे। मुन्ना शुक्ला कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उम्र कैद की सजा काटने के लिए जेल जाएंगे। कोर्ट ने इस मामले में पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को उम्र कैद की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक मुन्ना शुक्ला के लिए यही रात अंतिम और यही रात भारी होने वाली है। कल करेंगे सरेंडरसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना शुक्ला कल यानी शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर देंगे। इसी दिन पूर्वी चंपारण का मंटू तिवारी भी आत्मसमर्पण कर सकता है। खबर है कि बीती शाम मुन्ना शुक्ला अपने लोगों के साथ अपने पैतृक आवास के लिए निकले। इसके पहले उन्होंने अपने परिजनों और संबंधियों से मुलाकात की। अब अपडेट ये सामने आया है कि कल यानी 16 अक्टूबर को किसी भी समय मुन्ना शुक्ला सरेंडर कर सकते हैं। उसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। चर्चित हत्याकांड ध्यान रहे कि 13, जून 1998 को मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की काफी चर्चा हुई थी। ये हत्याकांड एक सीरीज का हिस्सा भी बन चुका है। जी-5 पर बाहुबली सीरीज में श्रीप्रकाश शुक्ला की कहानी के दौरान इस हत्याकांड का जिक्र आया है। इस मामले में मुन्ना शुक्ला को सहित छह आरोपियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी थी। वहीं दूसरी ओर हाई कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया था। हाई कोर्ट का फैसलाउसके बाद बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रामा देवी और सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की। बीते चार अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी की उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पूरी तरह पलट दिया था। वहीं इस मामले में कोर्ट ने आरोपी सूरजभान सिंह और राजन तिवारी सहित अन्य को बरी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट का फैसलासुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दुर्गा पूजा के बाद मुन्ना शुक्ला अब आत्मसमर्पण करेंगे। मुन्ना शुक्ला के करीबियों की मानें, तो कल यानी 16 अक्टूबर को मुन्ना शुक्ला कोर्ट पहुंचेंगे। सरेंडर करेंगे और जेल जाएंगे। ये हत्याकांड इतना चर्चित था कि देश सहित विदेशी मीडिया ने भी इसे कवर किया था। इस घटना को श्रीप्रकाश शुक्ला नाम के अपराधी ने अंजाम दिया था। वो पैसे लेकर किसी की हत्या कर देता था।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now