Top News
Next Story
Newszop

लौंग के साथ बेकिंग पाउडर मिलाकर बनाएं मच्छरों के लिए नेचुरल जहर, छिड़कते ही निकलेंगे घर के बाहर

Send Push
मच्छर कब किस मौसम में कितने ज्यादा बढ़ जाएं कुछ पता नहीं चलता है। परेशानी तब होती है जब रात को सोना मुश्किल हो जाता है और बीमारियां घेरने लगती हैं। डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ने पर लोग परेशान हो जाते हैं, ऐसे में जल्दबाजी में मच्छर को मारने के लिए बाजार से महंगे प्रॉडक्ट खरीदकर ले आते हैं, जो मच्छर तो मार देते हैं लेकिन आपकी हेल्थ के लिए कई बार हार्मफुल भी साबित हो जाते हैं।

दरअसल बाजार के हार्ड केमिकल वाले प्रॉडक्ट बच्चों के हाथ भी लग सकते हैं, ऐसे में इनका इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना होता। इसलिए हम आपको लौंग और बेकिंग सोडा की मदद से मच्छरों के लिए जहर बनाने का टिप्स दे रहे हैं। यह मिक्सर बनाना बहुत ही आसान है, सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको कुछ भी बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही इससे कोई नुकसान होने की आशंका नहीं रहेगी।
सामग्री image
  • 2 कप पानी
  • 2 टेबल स्पून लौंग
  • 2 टेबल स्पून बेकिंग सोडा
  • तेज पत्ता की कुछ पत्तियां

बनाने का तरीका image
  • सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी पानी गर्म होने के लिए रख दीजिए।
  • अब गर्म पानी में 2 टेबल स्पून लौंग मिलाकर अच्छे से पकने दीजिए, ताकि लौंक का फ्लेर पानी में अच्छी तरह से मिल जाए।
  • जब लौंग पानी में ठीक से मिल जाए तो इसमें 2 टेबल स्पून बेकिंग सोडा मिलाएं, इस मिक्सर को डार्क होने तक पकाते रहें।
  • आखिरी में गैस बंद करके मिक्सर को ठंठा होने दो और तेज पत्ता मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।

इस्तेमाल करने का तरीका image

इस लिक्विड की मदद से आप मच्छर के साथ ही घर में आने वाले बाकी कीड़ों को भी दूर सकते हैं। इसके लिए आपको घर के हर एक कोने और टेबल पर छिड़कर कपड़े से अच्छी तरह फैलाना होगा। इससे मच्छर या बाकी कीड़े, इस जगह पर बैठेंगे ही नहीं। ऐसे में आप नेचुरल उपाय को आजमाकर भी मच्छर से छुटकारा पा सकते हैं।


मच्छर के लिए जहर बनाने का देखें तरीका ​
Loving Newspoint? Download the app now