अर्चना पूरन सिंह अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उसपर मजेदार वीडियोज पोस्ट करती हैं। इन दिनों वो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शूटिंग कर रही हैं और उनका नया व्लॉग पर्दे के पीछे की झलक को दिखाता है। उनके व्लॉग में आप देख सकते हैं कि सेट पर 'मेट्रो... इन दिनों' की कास्ट आई है और वो सभी से हंसी-मजाक कर रही हैं। उनकी मुलाकात मिस्टर मल्होत्रा यानी अनुपम खेर से भी हुई। दोनों 'कुछ कुछ होता है' में नजर आए थे। और अर्चना ने मिस ब्रिगेंजा का रोल निभाया था।
अर्चना पूरन सिंह ने शूट किया गया BTS व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और फातिमा सना शेख शामिल थे। अर्चना ने अनुपम के साथ बात की। उनके साथ फिर से फ्लर्ट किया। उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' में मिस ब्रिगेंजा और मिस्टर मल्होत्रा का रोल निभाया था, जो पूरी फिल्म में एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हैं।
यहां देखिए: अर्चना का लेटेस्ट व्लॉग
मिस्टर मल्होत्रा और मिस ब्रिंगेजा
अर्चना ने अनुपम खेर को देखते हुए कहा, 'ये मिस्टर मल्होत्रा नहीं हैं, मैं हमेशा से आपका पीछा कर रही हूं।' इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'मेरे यहां एक बिट्टू है और मेरे घर पर भी एक बिट्टू है।' बता दें कि अनुपम का निकनेम भी बिट्टू है। और अर्चना के पति परमीत सेठी का निकनेम भी यही है।
अनुपम ने खुद को बताया अर्चना का दोस्त
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर जब वे बातचीत करने बैठे, तो अनुपम ने खुद को अर्चना का दोस्त बताया। अर्चना ने जवाब दिया, 'दोस्त? क्या अब हम सिर्फ दोस्त रह गए हैं?' अनुपम ने कहा, 'हम हमेशा से दोस्त रहे हैं, लेकिन हम अपने रिश्ते को अगले लेवल तक नहीं ले जा सके।'
अर्चना पूरन सिंह ने शूट किया गया BTS व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और फातिमा सना शेख शामिल थे। अर्चना ने अनुपम के साथ बात की। उनके साथ फिर से फ्लर्ट किया। उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' में मिस ब्रिगेंजा और मिस्टर मल्होत्रा का रोल निभाया था, जो पूरी फिल्म में एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हैं।
यहां देखिए: अर्चना का लेटेस्ट व्लॉग
मिस्टर मल्होत्रा और मिस ब्रिंगेजा
अर्चना ने अनुपम खेर को देखते हुए कहा, 'ये मिस्टर मल्होत्रा नहीं हैं, मैं हमेशा से आपका पीछा कर रही हूं।' इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'मेरे यहां एक बिट्टू है और मेरे घर पर भी एक बिट्टू है।' बता दें कि अनुपम का निकनेम भी बिट्टू है। और अर्चना के पति परमीत सेठी का निकनेम भी यही है।
अनुपम ने खुद को बताया अर्चना का दोस्त
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर जब वे बातचीत करने बैठे, तो अनुपम ने खुद को अर्चना का दोस्त बताया। अर्चना ने जवाब दिया, 'दोस्त? क्या अब हम सिर्फ दोस्त रह गए हैं?' अनुपम ने कहा, 'हम हमेशा से दोस्त रहे हैं, लेकिन हम अपने रिश्ते को अगले लेवल तक नहीं ले जा सके।'
You may also like
पेंट सेक्टर निवेश के लिए फिर से बना आकर्षक; इन 2 स्टॉक्स से होगी मोटी कमाई, जानिए नाम
सप्तमी तिथि पर बना महा-संयोग! 2 जुलाई 2025 को कौनसे कार्य होंगे शुभ, वायरल फुटेज में जानिए आज का पंचांग और मुहूर्त
Stocks to Buy: आज Blue Dart और Raymond समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
लेख: संविधान की प्रस्तावना में सेकुलर-सोशलिस्ट शब्द जोड़े जाने पर फिर खड़ा हुआ विवाद
बड़ी खुशखबरी: आज रात 12 बजे हो चुका हैं शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन इन 4 राशियों पर होगी जमकर धन बर्षा