नई दिल्ली: बाराखंबा रोड इलाके में करीब 9 से 10 लड़कों ने दो युवक के साथ जमकर मारपीट की। दोनों को जबरदस्ती अगवा कर ले गए। फिर छोड़ने के बदले उनके दोस्त से फोन कर पैसे मांगे। हालांकि उसके बाद उनके दोस्त ने पुलिस को कॉल कर दिया।
जब तक पुलिस आती आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों के बयान पर बाराखंभा रोड पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(3)3(5) के तहत बिजनौर यूपी के रहने वाले मोहम्मद अरमान और रोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दोस्त के साथ बैठा था पीड़ितपुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय अश्विनी पांडे लक्ष्मी नगर इलाके में रहते हैं। एक साल से उनके साथ उनका साथी निकुंज भी रह रहा है। अश्विनी का आरोप है कि 11 सितंबर की शाम करीब 5 बजे अश्विनी अपने साथी अस्तिम के साथ वंदना बिल्डिंग टॉलस्टॉय रोड के पीछे पार्किंग में बैठे थे।
छोड़ने के बदले की पैसे की मांगबताया जा रहा है कि जब पीड़ित पार्किंग में बैठे थे तभी एक शख्स आया और उनके सीनियर अमित का फोटो दिखा कर उनके बारे में पूछा। इसके बाद अगवा कर पीटा और फोन कर छोड़ने के बदले में रुपये मांगे।
जब तक पुलिस आती आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों के बयान पर बाराखंभा रोड पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(3)3(5) के तहत बिजनौर यूपी के रहने वाले मोहम्मद अरमान और रोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दोस्त के साथ बैठा था पीड़ितपुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय अश्विनी पांडे लक्ष्मी नगर इलाके में रहते हैं। एक साल से उनके साथ उनका साथी निकुंज भी रह रहा है। अश्विनी का आरोप है कि 11 सितंबर की शाम करीब 5 बजे अश्विनी अपने साथी अस्तिम के साथ वंदना बिल्डिंग टॉलस्टॉय रोड के पीछे पार्किंग में बैठे थे।
छोड़ने के बदले की पैसे की मांगबताया जा रहा है कि जब पीड़ित पार्किंग में बैठे थे तभी एक शख्स आया और उनके सीनियर अमित का फोटो दिखा कर उनके बारे में पूछा। इसके बाद अगवा कर पीटा और फोन कर छोड़ने के बदले में रुपये मांगे।
You may also like
पीएम मोदी, अमित शाह और रविशंकर प्रसाद के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका
थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया पर मैदान छोड़ने को नहीं तैयार… फखर जमां तो रोने पर उतारू हो गए
Abhishek Sharma का कमबैक! दो ड्रॉप करने के बाद Saim Ayub को डाइविंग कैच से किया आउट; देखिए VIDEO
IRE vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे T20I में आयरलैंड को रौंदकर रचा इतिहास, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
GST कम होने के बाद भी, दुकानदार पुराने रेट पर सामान बेच रहा है? जानिए क्या करें!