तभी तो जॉन की शादी के सालों बाद भी उनकी वाइफ के बारे में फैंस बहुत कम जानते हैं। जिनका स्टाइल और फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। वो हर बार यूनिक आउटफिट्स में नजर आती हैं। वेस्टर्न ड्रेस के अलावा लहंगे और साड़ी में भी उनका लुक देखते बनता है। अब आप खुद ही देख लीजिए हसीना की ग्लैमरस फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@priyarunchal)
साड़ी में भी दिखीं बहुत सुंदर
बेज और गोल्डन साड़ी में प्रिया कमाल की लग रही हैं। उन्होंने स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज पहना है, जिसपर बारीक एम्ब्रॉयडरी देखने के लिए मिल रही है। जबकि स्कर्ट पोर्शन को फिश कट डिजाइन दिया गया है। इससे हसीना का फिगर हाईलाइट हो रहा है। वहीं, हैवी एम्ब्रॉयडरी और बॉर्डर वाला पल्लू उन्हें ब्यूटीफुल दिखा रहा है। लेयर वाला नेकलेस, मांग टीका, लूज कर्लस हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप कर प्रिया किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
प्रिया का सुपर स्टाइलिश लुक
वाइट कलर की लॉन्ग स्कर्ट और टॉप में भी प्रिया बहुत स्टाइलिश नजर आईं। उन्होंने क्रॉप टॉप पहना है, जिसके फ्रंट पर ट्विस्ट डिजाइन देखने के लिए मिल रहे है। वहीं, स्कर्ट के भी अपर पार्ट पर लाइन्स ऐड की गई हैं। स्टाइलिश लुक में और ग्लैमर जोड़ने के लिए हसीना ने गले में चोकर पहना है। वाइट आउटफिट के साथ वो मैचिंग फ्लैट्स पहनी दिखीं, जिसका स्ट्रैपी डिजाइन है। साथ में खुले बाल और मिनिमल मेकअप से उनकी खूबसूरती हाईलाइट हो रही है।
लहंगे वाला अंदाज भी नहीं है कम
प्रिया के सारे आउटफिट्स की तरह उनका लहंगा भी यूनिक नजर आया। अटायर का लाइट कलर पूरे लुक एन्हांस कर रहा है। लहंगे पर इंट्रीकेट एंब्रॉयडरी हुई दिखी और नीचे से फ्लेयर्ड टच दिया गया है। जबकि उनकी चोली स्ट्रैप वाली है, जिसकी नेकलाइन स्क्वायर नजर आई। साथ में हसीना ने मोटे बॉर्डर वाला नेट का दुपट्टा कैरी किया, जो खूबसूरत दिख रहा है। और, कुंदन जूलरी हसीना के लुक को कंप्लीट बना रही है।
हमेशा ढाती हैं कहर

प्रिया के आउटफिट्स उनका फिगर हाईलाइट करते हैं। करेंगे भी क्यों नहीं वो अपने हब्बी की तरह फिटनेस का ख्याल जो रखती हैं। अब आप इस फोटो में भी डीवा का ग्लैमर देख सकते हैं। उन्होंने स्ट्रैपलेस गाउन पहना है, जिसकी स्वीट हार्ट नेकलाइन है। न्यूड आउटफिट पर वाइट फ्लोरल पैटर्न जोड़े गए हैं, जो लुक को ट्रेंडी दिखा रहे हैं। साथ में अटायर का फैब्रिक भी कमाल का नजर आया। तो ये थे प्रिया के ग्लैमरस लुक, जिन्हें देख हर कोई कहेगा कि वो स्टाइल डिवा हैं। लाइमलाइट से दूर रहने के बाद भी हसीना की खूबसूरती देख फैंस तारीफ करते नहीं थकते।
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें