आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' को रिलीज हुए 10 दिन गुजर चुके हैं। 145 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक देसी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। एडवांस बुकिंग की बदौलत इस फिल्म ने शुरुआत धाकड़ की थी लेकिन जल्द ही इसकी कमाई में गिरावट दिखने लगी। हालांकि, जैसे-तैसे मैडॉक फिल्म्स की ये नई फिल्म अपने बजट तक पहुंचने में कामयाब हो गई है और इसी के साथ हॉरर कॉमेडी की दुनिया में बाकी फिल्मों से पीछे नजर आ रही ये फिल्म कमयाबी की तरफ बढ़ती दिख रही है। वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की भी कमाई भले नीचे गई हो लेकिन ये अपने बजट से काफी आगे जा चुकी है। इसी के साथ इस फिल्म ने कई लव-स्टोरी फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ा है।   
   
फिल्म ' थामा' एक मनोरंजक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में कॉमेडी, हॉरर और रोमांस का कॉम्बिनेशन है। ये कहानी है घने जंगलों में ट्रेकिंग करने गए आलोक गोयल यानी आयुष्मान खुराना की जिसपर अचानक एक भालू हमला करता है। मौत से ठीक पहले उसकी जान एक रहस्यमयी युवती ताड़का (रश्मिका मंदाना) बचाती है। ताड़का दरअसल अलौकिक शक्तियों से लैस अमर बेतालों की प्रजाति से है। ये वो प्रजाति है जो कभी इंसानों का खून पीकर जीवित रहते थे, लेकिन अब उन्होंने इंसानी दुनिया से दूरी बना ली है। इन बेतालों का दुष्ट मुखिया यक्षशासन है और इस रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं, जो इस नियम के खिलाफ था, इसलिए उसे सौ साल के लिए गुफा में कैद कर दिया गया था।
   
      
'थामा' बना इंसानियत के लिए खतरा
आलोक और ताड़का में प्यार हो जाता है। ताड़का को ये अच्छी तरह पता है कि वो इंसानी दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकती। आलोक का एक्सीडेंट हो जाता है और ताड़का उसे बचाने के लिए उसका खून पी लेती है, जिससे आलोक भी बेताल बन जाता है और नियम तोड़ने के कारण ताड़का को कैद कर लेते हैं और यक्षशासन मुक्त हो जाता है और अब इंसानियत के लिए खतरा लौट आया है।
     
'थामा' की देसी बॉक्स ऑफिस पर कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कमाई 10वें दिन 3.25 करोड़ रुपये हुई है। कुल मिलाकर, ये फिल्म अब तक 108.25 करोड़ रुपये देसी बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है। अब तक जहां फिल्म अपने बजट नहीं निकाल पाई थी, वो 10 दिनों में पूरा हो चुका है।
   
'थामा' की वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ' थामा' ने 9 दिनों में वहां 143.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने विदेशों में 18.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। 10 दिनों में फिल्म की कमाई वर्ल्डवाइड 145 करोड़ से पार जा चुकी है।
   
      
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी
‘ एक दीवाने की दीवानियत’ एक दबंग पॉलिटिशियन के बेटे विक्रमादित्य भोसले की है जिसमें लीड रोल में हर्षवर्धन राणे हैं। पिता (सचिन खेडेकर) ने उसे इस तरह से पाला है कि उसकी हर ख्वाहिश हुक्म की तरह है। सत्ता और शक्ति से भरे विक्रम की नजर जब बॉलीवुड की चमकती सितारा अदा (सोनम बाजवा) पर पड़ती है तो वह उसे हर हाल में अपनाना चाहता है लेकिन अदा के लिए विक्रम बस एक और अहंकारी मर्द है। ये कहानी प्यार के मोड़ पर एक बड़ा ट्विस्ट लेती है।
   
      
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कलेक्शन
‘एक दीवाने की दीवानियत’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने गुरुवार को 1.58 करोड़ का कलेक्शन किया है और कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 55.00 करोड़ की कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। वहीं 25 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म वर्लडवाइड अब तक करीब 71.80 करोड़ की कमाई 9 दिनों में कर ली है। उम्मीद है कि 10 दिनों में ये फिल्म 73 करोड़ की कमाई कर चुकी है। हालांकि, 10 दिनों की कमाई की बात करें तो अब ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने कई सारी फिल्मों को पछाड़ दे डाली है। इस फिल्म ने 10 दिनों में 'मेरे हसबैंड की बीवी' ( 8.25 करोड़ रुपये), 'धड़क 2' ( 22.45 करोड़ रुपये), 'परम सुंदरी' ( 51.28 करोड़ रुपये), 'मेट्रो इन दिनों', (52.1 करोड़ रुपये) से अधिक कमाई कर ली है।
  
फिल्म ' थामा' एक मनोरंजक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में कॉमेडी, हॉरर और रोमांस का कॉम्बिनेशन है। ये कहानी है घने जंगलों में ट्रेकिंग करने गए आलोक गोयल यानी आयुष्मान खुराना की जिसपर अचानक एक भालू हमला करता है। मौत से ठीक पहले उसकी जान एक रहस्यमयी युवती ताड़का (रश्मिका मंदाना) बचाती है। ताड़का दरअसल अलौकिक शक्तियों से लैस अमर बेतालों की प्रजाति से है। ये वो प्रजाति है जो कभी इंसानों का खून पीकर जीवित रहते थे, लेकिन अब उन्होंने इंसानी दुनिया से दूरी बना ली है। इन बेतालों का दुष्ट मुखिया यक्षशासन है और इस रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं, जो इस नियम के खिलाफ था, इसलिए उसे सौ साल के लिए गुफा में कैद कर दिया गया था।
'थामा' बना इंसानियत के लिए खतरा
आलोक और ताड़का में प्यार हो जाता है। ताड़का को ये अच्छी तरह पता है कि वो इंसानी दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकती। आलोक का एक्सीडेंट हो जाता है और ताड़का उसे बचाने के लिए उसका खून पी लेती है, जिससे आलोक भी बेताल बन जाता है और नियम तोड़ने के कारण ताड़का को कैद कर लेते हैं और यक्षशासन मुक्त हो जाता है और अब इंसानियत के लिए खतरा लौट आया है।
'थामा' की देसी बॉक्स ऑफिस पर कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कमाई 10वें दिन 3.25 करोड़ रुपये हुई है। कुल मिलाकर, ये फिल्म अब तक 108.25 करोड़ रुपये देसी बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है। अब तक जहां फिल्म अपने बजट नहीं निकाल पाई थी, वो 10 दिनों में पूरा हो चुका है।
'थामा' की वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ' थामा' ने 9 दिनों में वहां 143.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने विदेशों में 18.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। 10 दिनों में फिल्म की कमाई वर्ल्डवाइड 145 करोड़ से पार जा चुकी है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी
‘ एक दीवाने की दीवानियत’ एक दबंग पॉलिटिशियन के बेटे विक्रमादित्य भोसले की है जिसमें लीड रोल में हर्षवर्धन राणे हैं। पिता (सचिन खेडेकर) ने उसे इस तरह से पाला है कि उसकी हर ख्वाहिश हुक्म की तरह है। सत्ता और शक्ति से भरे विक्रम की नजर जब बॉलीवुड की चमकती सितारा अदा (सोनम बाजवा) पर पड़ती है तो वह उसे हर हाल में अपनाना चाहता है लेकिन अदा के लिए विक्रम बस एक और अहंकारी मर्द है। ये कहानी प्यार के मोड़ पर एक बड़ा ट्विस्ट लेती है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कलेक्शन
‘एक दीवाने की दीवानियत’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने गुरुवार को 1.58 करोड़ का कलेक्शन किया है और कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 55.00 करोड़ की कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। वहीं 25 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म वर्लडवाइड अब तक करीब 71.80 करोड़ की कमाई 9 दिनों में कर ली है। उम्मीद है कि 10 दिनों में ये फिल्म 73 करोड़ की कमाई कर चुकी है। हालांकि, 10 दिनों की कमाई की बात करें तो अब ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने कई सारी फिल्मों को पछाड़ दे डाली है। इस फिल्म ने 10 दिनों में 'मेरे हसबैंड की बीवी' ( 8.25 करोड़ रुपये), 'धड़क 2' ( 22.45 करोड़ रुपये), 'परम सुंदरी' ( 51.28 करोड़ रुपये), 'मेट्रो इन दिनों', (52.1 करोड़ रुपये) से अधिक कमाई कर ली है।
You may also like
 - Google Maps से एक कदम आगे Mappls, देगा मेट्रो के हर रूट, किराये और टाइमिंग की जानकारी
 - मोहम्मद अजहरुद्दीन बने तेलंगाना सरकार के पहले मुस्लिम मंत्री
 - Who is Bankim Brahmbhatt: भारतीय सीईओ पर महा-धोखाधड़ी का केस...सांसें थाम देने वाले फ्रॉड का इल्जाम, कौन है बंकिम ब्रह्मभट्ट?
 - डिजिटल इंडिया से डीप टेक तक, भारत स्थापित कर रहा नए कीर्तिमान : पीएम मोदी
 - 'दिल, विचार और सम्मान से खेलें,' डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया चेस विश्व कप का उद्घाटन




