यह बीमारी शरीर को अंदर से खोखला बना देती है। आपकी नसें, आंख, किडनी खराब कर सकती है। कुछ लोगों को डायलिसिस करवाने के लिए अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। आजकल यह बच्चों को भी यह बीमारी शिकार बनाने लगी है। ऐसे ही एक मामले के बारे में बाबा रामदेव ने बताया।
डायबिटीज का बेस्ट इलाज: एक बच्ची का ब्लड शुगर 735 mgdL रहने लगा था। जिसकी वजह से उसे आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। उसे इंसुलिन भी लगाया जाता था। लेकिन फिर योग गुरु के उपाय ने उसकी डायबिटीज को पूरी तरह रिवर्स कर दिया। इस इलाज के बारे में उन्होंने वीडियो में बताया।
जिंदगीभर नहीं खानी पड़ेगी दवा
रामदेव ने कहा कि लोगों को लगता है कि शुगर में दवा जिंदगीभर खानी पड़ेगी और गंभीर मामलों में इंसुलिन भी लेना पड़ सकता है। लेकिन आप कुछ उपायों से बीमारी को पूरी तरह रिवर्स कर सकते हैं और रोग मुक्त जीवन जी सकते हैं।
मात्र 2 योगासन से मिलेगा फायदा
योग गुरु ने कहा कि डायबिटीज को हराने के लिए मात्र दो योगासन कर लीजिए। इन्हें आपको 10-10 मिनट करना है और असर दिखने लगेगा। आप रोज मंडूकासन और पवनमुक्तासन करना शुरू करें। इसके साथ आयुर्वेदिक जूस और जड़ी बूटी का सेवन करें।
शुगर कम करने वाला जूस
घर पर सब्जियों का जूस बनाकर सेवन करें। इन्हें पीने से शुगर नहीं बढ़ती और इसे कम करने में मदद मिलती है। घर पर खीरा, करेला, टमाटर का जूस बनाकर मरीजों को देंगे तो रोग को मिटाने में मदद मिलेगी।
डायबिटीज के लिए चमत्कारी जड़ी बूटी

आयुर्वेद में ऐसी कई सारी जड़ी बूटियां हैं, जो शुगर के लिए रामबाण साबित हो सकती हैं। यह तेजी से ब्लड ग्लूकोज को कम करती हैं और इंसुलिन की तरह काम भी करती है। इसके लिए आंवला, एलोवेरा, गिलोय, चिरायता, कुटकी, गुड़मार, विजयसार का उपयोग कर सकते हैं।
हाई ब्लड शुगर का परमानेंट इलाज
इंसुलिन बनाने वाला पौधा
बाबा रामदेव ने एक ऐसे पौधे का नाम भी बताया, जो इंसुलिन का काम करता है। इसका नाम रतपितिया है, जिसे रतपतिया या साइंटिफिक नाम एजुजा इंटेग्रीफोलिया भी कहते हैं। कई सारे शोधों में भी इसे वैज्ञानिकों ने डायबिटीज के खिलाफ असरदार माना है।
डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित रील पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
You may also like
KL Rahul ने दोहराया इतिहास, लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
श्मशान घाट में कार में महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाए भाजपा के जिला मंत्री, ग्रामीणों से बोले- भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं…, देखिए वीडियो
Jackie Shroff Visits Rajasthan: अभिनेता ने किया लोहार्गल धाम में सूर्यनारायण मंदिर का दर्शन, बोले- 'अद्भुत ऊर्जा का अनुभव'
होटल में कार्रवाई के दौरान मीडियाकर्मियों को हटाने की कोशिश! कोतवाल ने दिया तुगलकी फरमान, पर सच छिप न सका