Next Story
Newszop

735 थी शुगर, हो गई पूरी खत्म, डायबिटीज को जड़ से मिटा देगा बाबा रामदेव का उपाय, नहीं खानी पड़ेगी दवा

Send Push
एक बार डायबिटीज पकड़ ले तो फिर फूंक-फूंक कर कदम रखना पड़ता है। मरीज के दिमाग में हर पल यही सवाल चलते रहते हैं कि आखिर डायबिटीज की दवा कबतक खानी पड़ेगी, कौन से खाद्य पदार्थ खाने चाहिए या कौन से नहीं खाने चाहिए, क्या शुगर को नीचे ला सकते हैं या नहीं।

यह बीमारी शरीर को अंदर से खोखला बना देती है। आपकी नसें, आंख, किडनी खराब कर सकती है। कुछ लोगों को डायलिसिस करवाने के लिए अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। आजकल यह बच्चों को भी यह बीमारी शिकार बनाने लगी है। ऐसे ही एक मामले के बारे में बाबा रामदेव ने बताया।

डायबिटीज का बेस्ट इलाज: एक बच्ची का ब्लड शुगर 735 mgdL रहने लगा था। जिसकी वजह से उसे आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। उसे इंसुलिन भी लगाया जाता था। लेकिन फिर योग गुरु के उपाय ने उसकी डायबिटीज को पूरी तरह रिवर्स कर दिया। इस इलाज के बारे में उन्होंने वीडियो में बताया।
जिंदगीभर नहीं खानी पड़ेगी दवा image

रामदेव ने कहा कि लोगों को लगता है कि शुगर में दवा जिंदगीभर खानी पड़ेगी और गंभीर मामलों में इंसुलिन भी लेना पड़ सकता है। लेकिन आप कुछ उपायों से बीमारी को पूरी तरह रिवर्स कर सकते हैं और रोग मुक्त जीवन जी सकते हैं।


मात्र 2 योगासन से मिलेगा फायदा image

योग गुरु ने कहा कि डायबिटीज को हराने के लिए मात्र दो योगासन कर लीजिए। इन्हें आपको 10-10 मिनट करना है और असर दिखने लगेगा। आप रोज मंडूकासन और पवनमुक्तासन करना शुरू करें। इसके साथ आयुर्वेदिक जूस और जड़ी बूटी का सेवन करें।



शुगर कम करने वाला जूस image

घर पर सब्जियों का जूस बनाकर सेवन करें। इन्हें पीने से शुगर नहीं बढ़ती और इसे कम करने में मदद मिलती है। घर पर खीरा, करेला, टमाटर का जूस बनाकर मरीजों को देंगे तो रोग को मिटाने में मदद मिलेगी।


डायबिटीज के लिए चमत्कारी जड़ी बूटी image

आयुर्वेद में ऐसी कई सारी जड़ी बूटियां हैं, जो शुगर के लिए रामबाण साबित हो सकती हैं। यह तेजी से ब्लड ग्लूकोज को कम करती हैं और इंसुलिन की तरह काम भी करती है। इसके लिए आंवला, एलोवेरा, गिलोय, चिरायता, कुटकी, गुड़मार, विजयसार का उपयोग कर सकते हैं।


हाई ब्लड शुगर का परमानेंट इलाज​


इंसुलिन बनाने वाला पौधा image

बाबा रामदेव ने एक ऐसे पौधे का नाम भी बताया, जो इंसुलिन का काम करता है। इसका नाम रतपितिया है, जिसे रतपतिया या साइंटिफिक नाम एजुजा इंटेग्रीफोलिया भी कहते हैं। कई सारे शोधों में भी इसे वैज्ञानिकों ने डायबिटीज के खिलाफ असरदार माना है।



डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित रील पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Loving Newspoint? Download the app now