अलवर : राजस्थान मेंरविवार रात भिवाड़ी के फूलबाग क्षेत्र में पुलिस की वर्दी शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। दिलखुश ढाबे पर खाना खाने के बाद पुलिस कर्मियों ने पैसे मांगने पर ढाबा मालिक प्रदीप कुमार के साथ मारपीट की और उसे थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा। मामले के तूल पकड़ते ही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पांचों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया और जांच डीएसपी कैलाश चौधरी को सौंपी गई। पुलिस वालों ने ढाबे पर की शराब पार्टी और मारपीटप्रदीप कुमार के अनुसार, रविवार रात करीब 10:30 बजे भिवाड़ी थाने के कॉन्स्टेबल शांतिलाल, समय सिंह और राम सिंह ढाबे पर पहुंचे। गाड़ी में बैठकर शराब पी और खाना खाया। जब प्रदीप ने 230 रुपये मांगे, तो पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। उसने छूट देते हुए 150 रुपये मांगे, मगर पुलिसकर्मी उखड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। थाने में भी नहीं छोड़ा, सीढ़ियों पर सिर दे माराइसके बाद शांतिलाल ने थाने में ड्राइवर अमराराम को फोन किया, जो एएसआई सुरेंद्र सिंह के साथ ढाबे पर पहुंचा। सभी ने मिलकर प्रदीप और उसके मामा हुकमसिंह को गाड़ी में डालकर थाने ले गए। वहां उन्हें थाना प्रभारी के केबिन के सामने सीढ़ियों पर पटककर पीटा गया। शांतिलाल ने प्रदीप की गर्दन पैरों से दबाकर मोबाइल पासवर्ड पूछा और मारपीट का वीडियो डिलीट कर दी। सिर पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। एसपी की त्वरित कार्रवाई, पुलिस महकमे में हड़कंपमामला सामने आने पर एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। विभाग को जनता का भरोसा लौटाने के लिए आत्मचिंतन करना होगा।
You may also like
RBI ने बदले नियम, अब 10 वर्षों से कम उम्र के बच्चे भी खुद ऑपरेट कर सकेंगे बैंक अकाउंट
Income Tax : क्या ITR नहीं भरने पर जाना पड़ सकता है जेल, जान लें इनकम टैक्स के नियम
अक्षय तृतीया: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 2 शक्तिशाली राजयोग, सभी राशियों के लोगों को मिलेगा सबकुछ
Rajasthan: India's Next Industrial Powerhouse – Vedanta Chairman Anil Agarwal
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल.., ι