दिवाली लक्ष्मी आरती, भजन, गीत (Laxmi Maiya Mere Ghar Mein Aa Jaiye lyrics)
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
घर हमारे मां एक बार आ जाइए,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइए,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है मां,
रंक को राजा पल में बनाती है मां,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चनें मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
दीन दुखियों को आंचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे मां सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
घर हमारे मां एक बार आ जाइए,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइए,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है मां,
रंक को राजा पल में बनाती है मां,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चनें मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
दीन दुखियों को आंचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे मां सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
You may also like

कल का मौसम 05 नवंबर 2025: 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा, जानें अपने प्रदेश का हाल

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री: ब्रजेश कठेरिया

पैरा खिलाड़ियों को खेल रत्न अवार्ड देने के लिए जल्द सही मानदंड बनाए केंद्र : हाई कोर्ट

द. अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस चोट से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों की अवैध हथियार-निर्माण फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद




