इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार को पालकी यात्रा के दौरान लड़कियों का बीच सड़क पर दंगल शुरु हो गया। आपस में एक दूसरे का बाल पकड़ककर खिंचने लगीं। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात-घूंसे चलाने लगे। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
जानकारी के अनुसार, हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर में सावन के तीसरे सोमवार को पालकी यात्रा निकली थी। यात्रा जैसे ही बजरंग नगर पहुंची, तभी दो समूहों की युवतियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही पलों में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एक युवती और उसके साथी को दूसरे गुट की लड़कियों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं और कॉलोनी वासियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की।
एक दूसरे को पटकर पिटने लगीं
घटना के दौरान सड़क पर गुजर रहे लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। लड़कियां एक-दूसरे को घसीटकर, पटक-पटक कर पीट रही थी। हालांकि पुलिस को इस मामले की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, न ही किसी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ऐसे में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसके पहले भी हो चुकी है लड़ाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मेगा मॉल के पास लाईट हाउस क्लब के बाहर युवतियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उस घटना में भी लड़कियों ने बीच सड़क एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीटा था। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जानकारी के अनुसार, हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर में सावन के तीसरे सोमवार को पालकी यात्रा निकली थी। यात्रा जैसे ही बजरंग नगर पहुंची, तभी दो समूहों की युवतियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही पलों में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एक युवती और उसके साथी को दूसरे गुट की लड़कियों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं और कॉलोनी वासियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की।
एक दूसरे को पटकर पिटने लगीं
घटना के दौरान सड़क पर गुजर रहे लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। लड़कियां एक-दूसरे को घसीटकर, पटक-पटक कर पीट रही थी। हालांकि पुलिस को इस मामले की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, न ही किसी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ऐसे में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसके पहले भी हो चुकी है लड़ाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मेगा मॉल के पास लाईट हाउस क्लब के बाहर युवतियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उस घटना में भी लड़कियों ने बीच सड़क एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीटा था। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
You may also like
भोपाल : बारिश के कारण बड़ा तालाब का बढ़ा जलस्तर, अब सिर्फ 3.6 फीट ही खाली
मप्र : कांग्रेस ने विधानसभा में पेसा कानून को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- सरकार आदिवासियों को परेशान कर रही
राजगढ़ः तीन मंजिला मकान का निचला हिस्सा जमींदोज, कोई जनहानि नही
अनूपपुर: जहां पांडवों ने बिताया था अज्ञातवास का समय, शिवलहरा की गुफाएं उपेक्षित
अनूपपुर: अजमेर से दुर्ग जा रही ट्रेन में मिला युवक शव