जहां एक तरफ आजकल सस्ते और अच्छे मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कमी होने लगी है वहीं Jio की ओर से 100 रुपये में 90 दिनों की वैलेडिटी वाला एक अच्छा प्लान ऑफर किया जा रहा है। ये उन लोगों के लिए और भी ज्यादा काम का हो सकता है जिन्हें बार-बार कंपनी की ओर से जल्द फोन रिचार्ज कराने के अनुरोध वाले फोन आते हैं। वे लोग 100 रुपये खर्च कर इस तरह की परेशान करने वाली कॉल्स से तो छुटकारा पा ही सकते हैं, साथ ही उन्हे OTT और डेटा का मजा भी भरपूर मिलेगा। यह प्लान Jio के टॉप ट्रेंडिंग प्लान्स में से एक है। चलिए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं। 100 रुपये में क्या मिलेगाJio के इस सस्ते प्लान में ग्राहक को 90 दिन की वैलेडिटी मिलेगी। इसके चलते अब 90 दिनों के लिए फोन रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं रहेगाी। वहीं इस प्लान में कुल 5GB डेटा भी ग्राहक को मिलेगा। इसके अलावा Jio 100 रुपये में 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी देगा। यानी कोई भी सिर्फ 100 रुपये खर्च कर 90 दिनों के लिए अपनी पसंद की फिल्में और सीरीज देख सकता है। इतना ही नहीं अगर आप इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं, तो आप सिर्फ फोन पर ही नहीं बल्कि टीवी पर भी JioHotstar को एक्सेस कर पाएंगे। गौर करने वाली बातयहां यह जानना जरूरी है कि इस प्लान को इस्तेमाल करते हुए पूरे 90 दिनों तक JioHotstar देखन के लिए आपके पास एक बेस प्लान भी होना चाहिए। इस प्लान की डिटेल्स में जाएं, तो वहां पता चलता है कि यह एक डेटा ओनली प्लान है। इसका मतलब है कि यह प्लान सिर्फ डेटा ऑफर करता है। जो भी शख्स डेटा के अलावा पूरे 90 दिनों तक JioHotstar की सर्विस का आनंद लेना चाहता है, उसे एक बेस प्लान के साथ रिचार्ज कराना होगा।
कॉल और डेटा बेनिफिट के लिए 198 वाला प्लानअगर आप इस प्लान की जगह कोई ऐसा प्लान देख रहे हैं जिसमें आपको डेटा के साथ-साथ कॉल का फीचर भी मिल सके तो आप Jio का ही 198 वाले प्लान को देख सकते हैं। इसमें आपको हर दिन का 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का फीचर मिलेगा। इसके अलावा हर दिन के 100 SMS भी इस प्लान में मिलेंगे। बता दें कि इस प्लान की वैलेडिटी 14 दिन की होगी।

You may also like
भारत और पाकिस्तान की परमाणु हथियार नीति क्या है और कैसे रखे जाते हैं ये हथियार
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 23 दिनों बाद तेजी, लगा 5% का अपर सर्किट
अमेरिकी अधिकारी ने पाक रिपोर्टर को कराया चुप, पीएम मोदी पर लगाया था शांति समझौते को रोकने का आरोप
UPSC के अध्यक्ष बने पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार, राष्ट्रपति ने दी नियुक्ति को मंजूरी
'क्या कश्मीरियों की जान की कोई कीमत नहीं?' — उमर अब्दुल्ला का पाकिस्तान की गोलीबारी पर देश से सवाल